नवगढ़ में “राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक” अभियान के अंतर्गत भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन

राजधानी से जनता तक

टोपू चंद गोयल

बेमेतरा 17 मई 2025 राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक” अभियान के तहत आज नगर पंचायत नवगढ़ में एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा का नेतृत्व छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री दयालदास बघेल ने किया। उनके साथ छत्तीसगढ़ रजक बोर्ड के अध्यक्ष श्री प्रह्लाद राजकर, जनप्रतिनिधि श्री अजय साहू, एसडीएम श्रीमती दिव्या पोटाई सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि एवं आमजन उपस्थित थे।
तिरंगा यात्रा के दौरान सभी प्रतिभागियों ने राष्ट्रध्वज हाथ में लेकर देशभक्ति का संदेश दिया। हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगांव में हुए आतंकी हमले में निर्दोष पर्यटकों को निशाना बनाए जाने की घटना के विरोध में यह यात्रा एकजुटता का प्रतीक बनी। इस कायराना हमले का देशभर में व्यापक विरोध हुआ, जिसके बाद भारतीय सेना ने त्वरित और सफल कार्रवाई करते हुए आतंकी ठिकानों को नष्ट कर आतंकवादियों को मार गिराया।
मंत्री श्री दयालदास बघेल ने इस अवसर पर कहा कि यह तिरंगा यात्रा भारतीय सेना के अदम्य साहस और राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति नागरिकों की अटूट प्रतिबद्धता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि आतंक के विरुद्ध देशवासी एकजुट हैं और तिरंगे के सम्मान में कोई भी बलिदान दिया जा सकता है।
तिरंगा यात्रा नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए शांतिपूर्वक संपन्न हुई, जिसमें उत्साहपूर्वक भाग लेकर नागरिकों ने देशभक्ति और एकजुटता का परिचय दिया।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  

टॉप स्टोरीज