नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों का आज होगा शपथ ग्रहण समारोह

सौरभ यादव/ राजधानी से जनता तक

तिल्दा-नेवरा। नगरपालिका चुनाव में भाजपा के एतिहासिक जीत के पश्चात अब नव निर्वाचित प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जा रहा है । रायपुर जिला के तिल्दा-नेवरा नगरपालिका क्षेत्र ‌मे भाजपा ने कब्जा हासिल किया है । भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी चंद्रकला वर्मा ने बतौर अध्यक्ष पद जीत हासिल किया है ,वहीं इनके अलावा तिल्दा-नेवरा नगर के 22 वार्डों में से 12 वार्ड में भाजपा ने जीत की परचम लहराया है ,वही पर पांच वार्ड निर्दलीय उम्मीदवार के खाते में गया , व पांच वार्डों में कांग्रेस सिमट कर रह गया है । भाजपा के जीत के इस सफलता के पिछे केबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा व स्थानीय पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को श्रेम दिया जा रहा है । अब जीत के पश्चात भाजपा से जीते बतौर अध्यक्ष चंद्रकला वर्मा सहित 22 वार्डों के प्रतिनिधि आज याने की 09 मार्च को शपथ लेने जा रहे हैं । आज नगरपालिका परिसर में शाम 05 बजे बतौर मुख्य अतिथि पूर्व केबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन व रायपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद बृजमोहन अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न होगा ,वहीं शपथ ग्रहण समारोह का अध्यक्षता केबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक टंकराम वर्मा करेंगे ,इसी तरह इस समारोह का अति विशिष्ट अतिथि धरसीवां विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनुज शर्मा , विशिष्ट अतिथियों में संतोष उपाध्याय पूर्व विधायक चुनाव प्रभारी , लेमिक्षा गुरु डहरिया पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष ,अनिल अग्रवाल जिला महामंत्री रायपुर ग्रामीण,राम पंजवानी जिला उपाध्यक्ष रायपुर ग्रामीण, मनोज निषाद भाजपा तिल्दा-नेवरा शहर मंडल अध्यक्ष , विकास सुखवानी पूर्व नगरपालिका तिल्दा-नेवरा उपाध्यक्ष, सहित नरेन्द्र शर्मा वरिष्ठ भाजपा नेता शिरकत करेंगे ।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  

टॉप स्टोरीज