जाहिद अंसारी संवाददाता

सूरजपुर /प्रतापपुर दिनांक 03/03/2025 दिन सोमवार को ग्राम पंचायत केवरा के पंचायत भवन में नवनिर्वाचित सरपंच सहित 20 वार्ड पंचों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया था जिसमें चुनाव समाप्ति के बाद से स्थानीय ग्रामीणों में शपथ ग्रहण को लेकर इंतजार था, सभी चुने हुए नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधिओ ने उत्सुकता के साथ शपथ ग्रहण करते हुए अपना कार्यभार आज से संभाल लिया और शपथ लिया कि हम निस्वार्थ रूप से बिना भेदभाव किया 5 साल अच्छे से अच्छा कार्य कर ग्राम पंचायत केवरा की प्रगति हो इस दिशा काम करेंगे
नव निर्वाचित हुए सरपंच सूरजपतिया ने कहा
शपथ ग्रहण लेते हुए यह प्रण लेती हूं ग्राम पंचायत केवरा में बिना भेदभाव किए निष्पक्ष रूप से ग्राम वासियों के लिए कार्य करूंगी व ग्राम पंचायत के विकास करने के लिए हमेशा समर्पित रहूंगी, ज्यादातर लोगों के मूलभूत सुविधाओं को लोगों तक पहुंचाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी जैसे वृद्धा पेंशन, राशन कार्ड, लोगों के लिए पानी की सुविधा,सड़क बनवाना तथा सड़कों के अगल बगल झाड़ियों की साफ़ करवाना, ग्राम पंचायत के अधीन आने वाले स्कूलों में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके सतत निगरानी रखूंगी,
निर्वाचित 20 वार्ड पंचों ने एक साथ लिया शपथ जिनका नाम????
हिरमनिया रजवार वार्ड नंबर (1) चंद्रमणि राजवाड़े वार्ड नंबर( 2 ) रामकुमार राजवाड़े वार्ड नंबर( 3) बसंती देवी वार्ड नंबर( 4) लालमनी चौधरी वार्ड नंबर (5) कमलेश राजवाड़े वार्ड नंबर( 6) मनोरमा गुप्ता वार्ड नंबर (7) देवी शंकर कोरवा वार्ड नंबर( 8) संतकुमार कोरवा वार्ड नंबर (9) युसूफ मोमिन वार्ड नंबर (10 ) सरस्वती कोरवा वार्ड नंबर (11 )
शैलेश कुमार वार्ड नंबर (12) सोनमती राजवाड़े वार्ड नंबर (13) सानो कोरवा वार्ड नंबर (14) शांति रविदास वार्ड नंबर (15) शिवपाल टोप्पो वार्ड नंबर (16) सुनीता पैकरा वार्ड नंबर( 17) कुंती पैकरा वार्ड नंबर (18) देवनारायण मरकाम वार्ड नंबर (19)रूपन बाई वार्ड नंबर ( 20)
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




