हरदीबाजार :-अधिवक्ता संघ हरदीबाजार के अधिवक्ताओ द्वारा आर. एस. सोनी नायब तहसीलदार हरदीबाजार को उनके सेवानिवृत्ति पर स्मृति चिन्ह, साल व श्रीफल देकर सम्मानित किया और सभी अधिवक्ताओ ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनके साथ बिताये पल को याद किया.
सोनी अत्यंत सरल स्वभाव के है तथा अपने कार्य के दौरान कभी भी किसी से विवाद कि स्थिति निर्मित नहीं हुई. वे आपसी समझौते से पक्षधर रहे है. उनका कार्यकाल अत्यंत ही महत्वपूर्ण रहा. सभी अधिवक्ताओ से आपसी तालमेल से अपना कार्य किया.वे अधिवक्ताओ व पक्षकारो से तुरंत ही घुल मिल जाते रहे है,उनका कार्यकाल हमेशा याद किया जायेगा. कार्यक्रम मे तहसीलदार हरदीबाजार विष्णु प्रसाद पैंकरा, मुकेश जायसवाल सभापति जनपद पंचायत पाली, अधिवक्ता सुखसागर पटेल, गोपाल प्रसाद यादव,अभिमन्यु सिंह,चन्द्रहास राठौर, चैतराम रात्रे, चंद्रशेखर भारद्वाज़, संतकुमार मरावी, नरोत्तम प्रसाद सूरज, चंद्रकांता राठौर,मनबोध पटेल, ईश्वर सिंह कंवर,भागवत प्रसाद पटेल, धर्मेंद्र साहू,हरीश लहरे, लखन लाल राठौर, कमलकांत साहू, रमेश कुमार कुर्रे,रम्हैया कौशिक, वकील मोहम्मद,नागेश्वर अहीर सहित आर आई, पटवारी,कोटवार सहित तहसील स्टॉप के सदस्य उपस्थित रहे.

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




