निजी स्कूलों की मनमानी फीस वसूली पर भीम आर्मी ने कलेक्टर को सौंपा शिकायत पत्र

सक्ती : भीम आर्मी भारत एकता मिशन जिला सक्ती द्वारा जिले के निजी विद्यालयों की ओर से की जा रही अनियमित एवं अत्यधिक शुल्क वसूली के खिलाफ जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया है कि जिले के कई निजी विद्यालयों द्वारा ट्यूशन फीस के अलावा विकास शुल्क, कंप्यूटर शुल्क, स्मार्ट क्लास शुल्क जैसे कई अतिरिक्त शुल्क भी जबरन लिए जा रहे हैं। इसके साथ ही स्कूल हर वर्ष फीस में 15% से 30% तक की वृद्धि कर रहे हैं, जो राज्य सरकार द्वारा निर्धारित मानकों का उल्लंघन है। भीम आर्मी ने यह भी आरोप लगाया कि स्कूल यूनिफॉर्म, किताबें एवं अन्य सामग्री स्कूल परिसर में ही अधिक मूल्य पर बेचने का दबाव बना रहे हैं, और कई शुल्क ऐसे हैं जिनकी कोई रसीद तक नहीं दी जाती। जिला प्रभारी तरुण भारद्वाज ने बताया कि यह पूरा मामला मध्यमवर्गीय एवं गरीब परिवारों के लिए अत्यंत कष्टदायक है, जबकि राज्य सरकार एवं शिक्षा विभाग द्वारा लगातार फीस नियंत्रण की अपील की जा रही है। उन्होंने प्रशासन से इस विषय में त्वरित जांच कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने निजी विद्यालयों को फीस विवरण सार्वजनिक करने तथा बढ़ी हुई फीस को वापस लेने का निर्देश देने की मांग की है।

Amesh Jangadey
Author: Amesh Jangadey

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  

टॉप स्टोरीज