नियद नेल्लानार योजना ,एनसीएईआरआधार पंजीयन विशेष सुविधा शिविर

708 हितग्राहियों को एक ही मंच पर मिली महत्वपूर्ण दस्तावेजी सेवाएं

जिला प्रमुख नवीन दांदडें

सुकमा – कलेक्टर श्री अमित कुमार के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में सुकमा जिले में आधार पंजीयन से वंचित हितग्राहियों के लिए आयोजित विशेष सुविधा शिविर आमजन के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हुआ। भारत सरकार के NCAER के निर्देशों के अंतर्गत चलाए गए इस अभियान के प्रथम चरण में 26 एवं 27 दिसंबर को जिले के पाँच दूरस्थ ग्रामों में यह शिविर आयोजित किए गए, जिससे ग्रामीण नागरिकों को घर के समीप ही आवश्यक सेवाएँ उपलब्ध कराई जा सकीं।

कोंटा विकासखंड के कांकेरलंका, छिंदगढ़ विकासखंड के पाकेला एवं सौतनार तथा सुकमा विकासखंड के बड़े सट्टी और कोर्रा ग्रामों में आयोजित इन शिविरों में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने सहभागिता की। प्रशासन की इस पहल से कुल 708 हितग्राहियों को विभिन्न महत्वपूर्ण सेवाओं का लाभ प्राप्त हुआ। शिविरों के दौरान 434 नए आधार कार्ड बनाए गए, 48 आधार अपडेट, 58 नए आयुष्मान कार्ड जारी किए गए तथा 168 बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र मौके पर ही बनाकर हितग्राहियों को प्रदान किए गए। इस त्वरित और सुव्यवस्थित सेवा से ग्रामीणों को लंबी दूरी तय करने और कार्यालयों के चक्कर काटने से मुक्ति मिली।

कलेक्टर श्री अमित कुमार ने कहा कि प्रशासन का लक्ष्य है कि जिले का कोई भी नागरिक आवश्यक शासकीय दस्तावेजों से वंचित न रहे। इसी उद्देश्य से ऐसे जनकल्याणकारी शिविर निरंतर आयोजित किए जा रहे हैं।

दूरस्थ वनांचल क्षेत्रों में जिला प्रशासन की यह पहल शासन की सुशासन और सेवा-संकल्पना का सशक्त उदाहरण बनकर उभरी है, जो नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी विकास और जनकल्याण को नई दिशा दे रही है।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  

टॉप स्टोरीज