नवीन दांदडें जिला प्रमुख

सुकमा/ जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए प्रशासन निरंतर प्रभावी पहल कर रहा है। कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव के नेतृत्व में जिले के दूरस्थ एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों तक ग्रामीणों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाने का कार्य किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के. सिंह ने बताया कि शासन के द्वारा कोंटा विकासखंड के घोर नक्सल प्रभावित ग्राम पुवर्ती और भेज्जी में नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) स्थापित करने की अनुमति प्रदान की गई है। दोनों केंद्रों में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 12-12 पदों की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है। अब इन दोनों स्वास्थ्य केंद्रों में 10-10 बेड की सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे क्षेत्र के निवासियों को स्थानीय स्तर पर ही बेहतर चिकित्सा सुविधा प्राप्त होगी।
जिला प्रशासन की इस जनकल्याणकारी पहल से दूरस्थ क्षेत्रों के ग्रामीणों को अब इलाज के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी, जिससे त्वरित और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएँ सुनिश्चित होंगी। छत्तीसगढ़ सरकार की यह जनहितकारी पहल सुकमा जिले की ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था को एक नई दिशा और मजबूती प्रदान करेगी। प्रशासन का लक्ष्य है कि हर नागरिक को, चाहे वह कितना भी दुर्गम क्षेत्र में क्यों न रहता हो, बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सके।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है