नियम विरुद्ध प्रतिबंधित गाड़ियों के पहिये रौंद रहे प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़कों को

ग्रामीणों की सुविधा के लिए बनने वाली सड़को के उखाड़ने पर जवाबदार कौन 

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़कों पर धड़ल्ले से प्रतिबंधित वाहनों के पहिए दौड़ाये जा रहे हैं , केंद्र सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों के आवागमन सुविधा के लिए बनाती हैं जिसमे भारी वाहनों का चलना पूरी तरह प्रतिबंधित रहता है। ग्रामीण के छोटे पहिये की चलने वाली गाड़ियों की जगह पिछले कई महीनों से बड़े बड़े ट्रांसपोर्ट कंपनियों के द्वारा धड़ल्ले से 35 से 40 टन तक की ओव्हरलोड गाड़ियां चलाई जा रही है । जिसके कारण सड़कों की जगह सिर्फ गड्ढे नजर आ रहे है।

आपको बता दें कि तमनार से घरघोड़ा मार्ग जो कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत निर्मित एक निर्धारित क्षमता वाली सड़क है, जिसकी वहन क्षमता महज 12 टन की होती है. उक्त सड़क पर उससे कई गुना अधिक भारी वाहनों को चलाया जा रहा है. कैसे नियम/कानून की धज्जियां उड़ाते हुए रात के अंधेरे का फायदा उठाकर उक्त अशक्त सड़क पर हैवी वाहनों के पहिये रगड़े जा रहे हैं इसकी सुध प्रशासन को बिल्कुल नहीं है. ऐसा प्रतीत होता है कि ट्रांसपोर्टरों में कानून का भय पूरी तरह से समाप्त हो चुका है.

स मासूम सड़क को लेकर ग्रामीणों के द्वारा हैवी वाहनों के चालन पर आपत्ति जताते हुए ट्रक चालकों को कई बार मना भी किया जा चुका है, मगर ट्रांसपोर्ट कंपनियों के ढीठ रवैये को देखकर ऐसा लगता है कि वो इस बलहीन सड़क का कचूमर निकालने पर आमादा हैं. इस सम्बंध में शासन/प्रशासन को जागने के उद्देश्य से ग्रामवासियों ने अनेकों बार धरना प्रदर्शन और शिकायत किया लेकिन प्रशासन के द्वारा आज तक इस पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं करने की वजह क्या है अब तक यह एक रहस्य ही बना हुआ है! एक बात तो साफ है कि प्रशासन की अनदेखी ने ही WPCL जैसी कम्पनियों के हौसले बुलंद कर रखें हैं. जिस कारण आज पर्यंत भी अनवरत ये कारनामा जारी है. किस तरह से ग्रामीणों की सुविधा और सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है इस पीड़ा को जानने और समझने का वक़्त आखिर प्रशासन के पास क्यों नहीं है? जबकि अभी 02 दिन पहले ही एक ट्रेलर ग्राम देवगढ़ में रात के 02:00 बजे विद्युत खम्भे को तोड़ते हुए एक घर की बाड़ी में घुस गया था. जिस घटना से सुधा बाई सिदार के परिवार की जान बाल-बाल बची थी. मगर इस घटना से ट्रांसपोर्ट कम्पनियों को क्या फर्क पड़ता है! उन्हें तो बस अपने काम के जरिए धन अर्जित करने से ही मतलब है! चाहे वो किसी भी तरीके से क्यों न हो! दिन के उजाले में तो कुछ गाड़ियां ही चलायी जाती है मगर अंधेरा होते ही काफिलों की शक्ल में इन ओव्हरलोड गाड़ियों के नजारे देखे जा सकते हैं. सड़कों के जर्जर होने की चिंता तो छोड़ ही दीजिये साहब! इस बात का तो इल्म रख लेते कि ग्रामीणों की जान भी इन स्वार्थी ट्रांसपोर्टरों के आगे कितनी सस्ती हो चुकी है!

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  

टॉप स्टोरीज