निलंबित आईएएस रानू साहू और माया वारियर की रिमांड बढ़ी

राजधानी से जनता तक । रायपुर ।  छत्तीसगढ़ के चर्चित डीएमएफ घोटाला मामले में निलंबित आईएएस रानू साहू और माया वारियर की मुश्किलें बढ़ गई है। आज मंगलवार को दोनों को ईडी की विशेष कोर्ट में पेश किया गया। जहां कोर्ट ने दोनों की न्ययिक रिमांड 17 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है। वहीं निलंबित आईएएस रानू साहू के कथित सहयोगी मनोज द्विवेदी को भी आज मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया। मनोज द्विवेदी पर रानू साहू के साथ मिलकर एनजीओ के माध्यम से डीएमएफ के करोड़ों रुपए गबन का आरोप है।
बता दें कि रानू साहू जून 2021 से जून 2022 तक कोरबा में कलेक्टर थीं। इसके बाद फ रवरी 2023 तक वह रायगढ़ की भी कलेक्टर रहीं। इस दौरान माया वारियर भी कोरबा में पदस्थ थीं। कलेक्टर रानू साहू से करीबी संबंध होने के कारण कोयला घोटाले को लेकर माया वारियर के दफ्तर और घर में ईडी ने छापा मारा था। डीएमएफ की बड़ी राशि आदिवासी विकास विभाग को प्रदान की गई थी, जिसमें घोटाले का आरोप है। इसका प्रमाण मिलने के बाद ईडी ने माया वारियर को भी गिरफ्तार किया गया है।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  

टॉप स्टोरीज