निस्वार्थ भाव से पार्टी की सेवा करने वाले वरिष्ठजनों का किया सम्मान – भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया

राजधानी से जनता तक। जांजगीर – जांजगीर चांपा विधानसभा क्षेत्र के शक्ति केन्द सरखों में ग्राम सरखों, तेन्दुभाठा, करमंदी के वरिष्ठजनों का साल श्री फल से सम्मानित कर सभी के साथ भोजन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया जी ने भारतीय जनता पार्टी के लिए समर्पित होकर निस्वार्थ भाव से सेवा करने वाले वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के सम्मान में कहा कि देश व पार्टी के विकास में वरिष्ठ बुजुर्गों का महत्वपूर्ण योगदान रहा हैं। भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा एवं

 जनकल्याणकारी नीति को लोगो तक पहुंचाया। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनाने में अपना अहम योगदान दिया बूथ स्तर के बीच जाकर लोगो को जागरूक किया। लोकसभा के चुनाव एवं विधानसभा के चुनावों में 24 घंटे काम करते हुए पार्टी को नई ऊंचाई में लेकर गये ऐसे कार्यकर्ताओं को उनकी सेवा व समर्पण भाव के लिए सम्मानित किया जा रहा है, वरिष्ठ कार्यकर्ता पुहुप राम, गेंदराम करियारे, कन्हैया यादव, मेहत्तर लाल बिंझवार, बाबूलाल तिवारी, ठाकुर सिंह, हरनारायण राठौर, रामचरण राठौर, जगदीश यादव, सनत मिश्रा का साल श्रीफल से सम्मान किया गया एवं साथ में सहभोज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का स्वागत भाषण महादेव साहू के द्वारा किया गया एव आभार प्रदर्शन संजय राठौर जी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर अमर सुल्तानिया, मुकेश भोपालपुरिया, सुनील पाण्डे, महादेव साहू, संजय राठौर, प्रभुदयाल जायसवाल, श्रवण साव, गंगाराम गढ़ेवाल, पुष्कर साव, राजेद्र प्रसाद साव, श्रवण साव, विजेन्द्र राठौर, बरातु राठौर रघुवीर साव, बलराम सिंह, राठौर, जगत सूर्यवंशी, छेदीलाल श्रीवास, कन्हैया साहू, लुरनलाल बरेठ, गिरवर सिंह राठौर, बनवारी लाल राठौर, वेदप्रसाद राठौर, बुधराम राठौर, शिवकुमार यादव, गिरधारी लाल खरे, अजीत राम, भूषण कुमार सूर्यवंशी, अशोक राठौर, रामधन यादव, सुरेश साहू, कार्तिक महंत, महावीर राठौर, गोरेलाल साहू, रामधन करियारे, ननकी दास, हरिचरण, नरोत्तम यादव, धनराज, विष्णुदयाल साहू, रामलाल केंवट, रामचन्द्र सूर्यवंशी, राजूदास, खोवाराम, बहोरन दास, विरेन्द्र कुमार, जोहितराम, रोहित देवांगन, सावन खैरवार, विकास सूर्यवंशी, घनश्याम कुमार, रामू सूर्यवंशी, बंशी सहिस, चन्द्रशेखर, मोहन, सुकृत केंवट, सुखदेव सूर्यवंशी, संतराम, रामचरण राठौर, बनवारी, घासीराम साहू, द्वारिका प्रसाद जायसवाल, गोपाल साहू, रामकुमार राठौर, भोलाराम केंवट, ज्वाला प्रसाद कसेर, छबीलाल, गुलाब साहू, रंजीत सूर्यवंशी, भीषम खरे, संतराम सूर्यवंशी सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  

टॉप स्टोरीज