पंडरिया सरपंच ज्योति जंघेल ने पीएम मोदी का जताया आभार

पंडरिया सरपंच ज्योति जंघेल ने पीएम मोदी का जताया आभार

 

गंगाराम पटेल

 

 

गंडई । पंडरिया सरपंच ज्योति जंघेल ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा की गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर पुरानी लोकसभा भवन से नवीन लोकसभा भवन में प्रवेश के साथ ही माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की केंद्रीय मंत्रिमंडल ने महिलाओं के लिए संसद और विधानसभाओं की 33 प्रतिशत सीटें आरक्षित करने के दशकों से लंबित विधेयक नारी शक्ति वंदन अधिनियम को मंजूरी दे दी।
इस बात के लिए मैं पूरे हिंदुस्तान की महिलाओं को बहुत-बहुत बधाई देना चाहती हूं और माननीय प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देती हूं।
बीते 9 सालों में मोदी जी की सरकार जितने भी संकल्प लिए, उसे चरणबद्ध तरीके से पूरा कर रहे हैं। कश्मरी का 370 व अयोध्या में राममंदिर जैसे सदियों पुराने समस्यों का समाधान भी भाजपा कार्यकाल में हुआ।
वहीं महिलाओं की बात करें तो महिलाओ को आवास, उज्जवला गैस, स्वयं सहायता समुह, शौचालय निर्माण कर महिलाओं को सशक्तिकरण की दिशा में काम कियाl महिलाएं को जब-जब मौका मिला उन्होंने साबित किया कि वे किसी भी मामले में कम नहीं है। आज देश की राजनीति, समाज, खेल, विज्ञान, कारोबार समेत अन्य तमाम क्षेत्रों में महिलाओं ने अपना लोहा मनवाया है। आजादी के पूर्व भी स्वतंत्रता संग्राम में रानी लक्ष्मीबाई, अवंति बाई, सरोजनी नायडू, जैसी कई नेत्रियों ने अहम भूमिका निभाई। और आज के परिदृश्य में देखें तो देश की राष्ट्रपति द्रोपती मुर्मू जी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, तो सुषमा स्वराज ने देश की राजधानी दिल्ली में मुख्यमंत्री पद हो या लोकसभा में देश की पहली नेता प्रतिपक्ष समेत विदेश मंत्रालाय जैसे महत्वपूर्ण विभाग में अपनी प्रतिभा साबित की है। चंद्रयान में महिला वैज्ञानिकों की भूमिका को कैसे भुलाया जा सकता है। महिला शक्ति के ऐसे ढेरों उदाहरण आज देखे जा सकते हैं।
संकल्प से सिद्धि के बारे में कहना चाहती हूं कि अमृत काल में जिस तरह हमारी पार्टी की तरफ से इसमें अपने विचार रखें वहां से मुझे लगता है एक मां का फ्लैश और ब्लड लड़के को जितना मिलता है उतना ही लड़की को मिलता है स्वयं प्रकृति ने इसमे भेद नही किया इसलिए अपनी माँ को धन्यवाद करना चाहती हूं उन्होंने कभी भेद नही किया और मेरे अंदर आत्मविश्वास पैदा कियाl
प्रधानमंत्री जी और हमारे संगठन ने समझा और परखा और 2018 के अंदर दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी ने मुझे अपने परिवार बनाया l
आजादी के इतने सालों बाद महिला विधेयक बिल की मंजूरी यह बताता है कि देश महिला को बराबर का दर्जा देने की दिशा में आगे बढ़ चुका है। यह सब इसलिए हो सका क्योंकि देश में भाजपा की सरकार है और देश में नरेद्र मोदी जी प्रधानमंत्री है।
भारत में अपनी प्राचीन संस्कृति की ओर लौट रही है। जहां लैगिंग असमानता नहीं रही। देश में आक्रमणकारी और साम्रज्यावादी ताकतों ने ये भय दिखाकर यह भेदभाव किया था।
मुझे खुशी है कि जिस मां की कोख से मैंने जन्म लिया और जिस घर-परिवार में मेरी परवरिश हुई, वहां कभी मुझे यह महसूस नहीं होने दिया गया कि मैं पुरूषों से कमतर हूं। आज मैं अपनी जन्मदात्री मां को प्रणाम करना चाहती हूं। कि उन्होंने हमेशा मुझे आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। मेरे अंदर आत्मविश्वास पैदा किया।
मै महिला सरपंच लोकसभा में केद्रीय केबिनेट द्वारा नारी शक्ति वंदन अधिनियम को स्वीकृति दिए जाने पर मै। दिल की अनंत गहराईयों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी धन्यवाद करती हूं। उनका अभार व्यक्त करती हूं।

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  

टॉप स्टोरीज