खैरागढ़: जिले में घूसखोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आज एक बार फिर एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पटवारी संघ के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र कांडे को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई खैरागढ़ तहसील के अंतर्गत पटवारी हल्का नंबर 41 और 42 मंडला क्षेत्र की पटवारी की है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंडला निवासी भागचंद कुर्रे ने ACB को शिकायत दर्ज कराई थी कि पटवारी धर्मेंद्र कांडे उसके भूमि संबंधी कार्य को करने के एवज में 10,000 रुपये की रिश्वत मांग रहा है। शिकायत की पुष्टि के बाद ACB ने जाल बिछाया और आज, जब भागचंद ने 9,000 रुपये की नगद राशि पटवारी को दी, उसी समय टीम ने मौके पर दबिश देकर आरोपी को रंगेहाथ पकड़ लिया।
ACB की टीम ने गिरफ्तारी के बाद आवश्यक कानूनी प्रक्रिया अपनाते हुए आरोपी को हिरासत में लिया और आगे की जांच शुरू कर दी है। इस कार्रवाई से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है, खासकर इसलिए क्योंकि आरोपी पटवारी संघ का जिला अध्यक्ष भी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि खैरागढ़ क्षेत्र में लंबे समय से पटवारियों की मनमानी और भ्रष्टाचार की शिकायतें मिल रही थीं, और यह कार्रवाई आम जनता के लिए एक राहत की खबर है।
 
				 
				 
															



