चन्द्रदीप यादव/राजधानी से जनता तक/बलरामपुर, रामानुजगंज
बलरामपुर :- बलरामपुर जिले के राजपुर थाना अंतर्गत आरोपी राम दिल आयाम उर्फ मिथुन पिता रंगिया उम्र 30 वर्ष निवासी मुरका जिड़गी पारा द्वारा अपनी पत्नी फरहारो उम्र लगभग 30 वर्ष को दिनांक 20जनवरी 2026 दिन मंगलवार को लगभग शाम 6 बजे हाथ एवं पैर से गला दबाकर ग्राम मुरका जिड़गी पारा में रामसुंदर गोंड के गन्ना बाड़ी में हत्या कर दिया गया है जिसकी सूचना स्वयं आरोपी द्वारा अपने भाई श्याम दिल आयाम को दिनांक 22.जनवरी 2026 के रात 8 बजे दी गई।
सूचना के आधार पर थाना राजपुर पुलिस द्वारा मौके पर जाकर तस्दीक करने पर मृतिका गन्ना बाड़ी में मरी हुई पड़ी है ! तत्संबंध में मृतिका के पति रामदिल आयाम उर्फ मिथुन को हिरासत में लेकर पूछताक्ष करने पर बताया कि पेट दर्द, हाँथ पैर दर्द से मेरा स्वास्थ ख़राब रहता था जिसका इलाज कई जगह कराया ठीक नहीं हुआ तो दोनों साथ मरने का मन बनाकर पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दिया इसके बाद छोटे छोटे दो बच्चे एक का उम्र 8 वर्ष तथा दूसरे का उम्र 3 वर्ष के भविष्य को देखते हुए नहीं खुद को नहीं मरना कथन में बताया है! आरोपी के द्वारा अपना गुनाह कबूल करने पर आरोपी राम दिल आयाम उर्फ मिथुन पिता रंगिया उम्र 30 वर्ष निवासी मुरका जिड़गी पारा विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




