पत्नी ने लगाई फांसी तो पति ने ट्रेन से कटकर दे दी जान

दो मौतों से लालगंज के सातनपुर गांव में पसरा सन्नाटा

राजधानी से जनता तक । लालगंज,रायबरेली । कोतवाली क्षेत्र के सातनपुर गांव में बड़ी ही हृदय विदारक घटना हुई है, जहां पत्नी ने फांसी लगाकर जान दी तो पति ने ट्रेन से कटकर प्राण दे दिया। पति-पत्नी की मौत से उनकी दो छोटी-छोटी पुत्रिया अंशिका और नित्या अनाथ हो गई हैं।लोमहर्षक घटना सातनपुर गांव की है। उक्त गांव के अनिल पासी( 32) पुत्र राम प्रसाद की पत्नी बउवा देवी का बुधवार की रात आपस में झगड़ा हुआ था। झगड़े के दौरान ही पत्नी ने अनिल को अपने कमरे से बाहर निकाल कर कहा था कि अब ना तुम्हारा मुंह देखेगी और ना अपना मुंह दिखाऊंगी ,कह कर अनिल की पत्नी ने अपनी 2 वर्षीय पुत्री अंशिका के साथ कमरे के अंदर अपने को बंद कर लिया था। अंदर से कुंडी लगा ली थी। रात 2 बजे के करीब जब अंशिका रोने चिल्लाने लगी तो थोड़ी दूर पर ही टीन सेड के नीचे लेटी अनिल की मां छेदाना देवी उठकर आई और अनिल को जगा कर कहा कि देखो अंदर बिटिया रो रही है। जब अनिल ने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया तो अंदर से कोई आवाज नहीं आई किसी अनहोनी की आशंका से ग्रस्त होकर अनिल ने दरवाजे में जोरदार धक्का देखकर तोड़ दिया तो अंदर जाकर देखा कि उसकी पत्नी ब उवा देवी पंखे के सहारे साड़ी से फांसी पर लटकी हुई थी। अनिल ने अपनी पत्नी को फांसी से नीचे उतारा लेकिन तब तक उसके प्राण पखेरू उड़ चुके थे। फांसी की घटना से चीख पुकार मच गई और गांव वाले इकट्ठा हो गए। अनिल की ससुराल गांव में ही राम गुलाम के यहा थी। उसने 10 वर्ष पूर्व बउवा देवी के साथ लव मैरिज किया था। धीरे-धीरे अनिल के ससुराल वाले आ गए और उसके ऊपर चढ़ाई कर दी जिससे भयभीत होकर अनिल घर से भाग निकला और पास में ही 500 मीटर दूर रेल पटरी पर जाकर बैठ गया। थोड़ी ही देर में कानपुर से चलकर इलाहाबाद जाने वाली ट्रेन आई और उससे कट कर उसकी मौत हो गई। दो दो मौतो से गांव में सन्नाटा छा गया और पारिवारिक जनों में कोहराम मच गया। गांव वालों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी ।मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह सिंह ने जहां घटनास्थल का मौका किया वहीं फॉरेंसिक टीम बुलाकर भी जरूरी कानूनी कार्यवाही पूरी कराई। क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार सिंह ने भी मामले का जायजा लिया है।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  

टॉप स्टोरीज