बीजापुर- स्थानीय पत्रकार भरत दुर्गम ने आम आदमी पार्टी (AAP) के बीजापुर जिलाध्यक्ष सतीश मंडावी पर फोन के जरिए गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। इस संबंध में पत्रकार ने कोतवाली थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है और FIR की मांग की है।
पत्रकार भरत दुर्गम, जो ब्लॉक कॉलोनी बीजापुर निवासी हैं, ने अपने आवेदन में लिखा है कि दिनांक 4 नवंबर 2025 को उनके मोबाइल नंबर पर सतीश मंडावी ने बार-बार कॉल कर अभद्र भाषा का प्रयोग किया और जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने बताया कि मंडावी ने फ़ोन पर अश्लील गाली गलौच करते मारने पीटने की धमकी दी है।
पत्रकार का आरोप है कि यह धमकी उन्हें सोशल मीडिया पर खबरें और वीडियो पोस्ट करने के कारण दी गई है। उन्होंने बताया कि मंडावी ने फोन पर अपशब्द कहने के अलावा, लगातार मानसिक उत्पीड़न करने की कोशिश की।
भरत दुर्गम ने कहा कि यदि ऐसे मामलों पर तुरंत कार्रवाई नहीं की गई, तो पत्रकारों की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है। उन्होंने पुलिस से अनुरोध किया है कि साक्ष्यों के आधार पर सतीश मंडावी के खिलाफ FIR दर्ज कर उचित कार्यवाही की जाए। इसके पहले भी बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर ने सड़क में भ्रष्टाचार की खबर लिखी थी जिसके बाद मुकेश की नृशंस तरीके से हत्या करके सेप्टिक टैंक में शव छुपा दी गई थी। सतीस मांडवी ने जो अपशब्द मेरे और मेरे परिवार के लिए इस्तेमाल किए और बार बार कॉल करके मुझे धमकी भरे लहजे में बुलाना दर्शाता है की वो मुझे हानि पहुंचाना चाहता है।
पत्रकार ने यह भी कहा कि घटना के समय मौजूद व्यक्तियों के बयान और मोबाइल कॉल रिकॉर्ड को भी जांच में शामिल किया जा सकता है।
पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग भरत दुर्गम ने प्रशासन से अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने की भी मांग की है।
शिकायत पत्र पर बीजापुर कोतवाली पुलिस ने मुहर लगाते हुए आवेदन प्राप्त किया है।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




