जिला प्रमुख नवीन दांदडें

सुकमा – जिले में बच्चों को पोलियो जैसी गंभीर बीमारी से सुरक्षित रखने के उद्देश्य से पल्स पोलियो अभियान को लेकर प्रशासन ने व्यापक तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जिले में 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के कुल 37,815 बच्चों को पल्स पोलियो की दो बूंद दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यह अभियान दिनांक 21 दिसंबर 2025 (रविवार) को जिले भर के बूथों में संचालित किया जाएगा। वहीं 22 एवं 23 दिसंबर 2025 को अभियान से छूटे हुए बच्चों को कवर करने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा घर-घर जाकर दवा पिलाई जाएगी, ताकि कोई भी बच्चा पोलियो से सुरक्षा से वंचित न रहे।
अभियान के सफल संचालन हेतु जिले में कुल 389 बूथ बनाए गए हैं, जहां 1304 स्वास्थ्यकर्मी एवं स्वयंसेवक टीमों के माध्यम से दवा पिलाई जाएगी। इसके अतिरिक्त जिला, ब्लॉक एवं सेक्टर स्तर पर सुपरविजन के लिए 40 टीम सदस्यों की ड्यूटी लगाई गई है। विशेष परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए 15 ट्रांजिट टीम, 9 मोबाइल टीम, 7 ट्रांजिट स्थल एवं 3 भ्रमणशील आबादी स्थल भी चिन्हित किए गए हैं। जिले में अनुमानित 55,353 घरों को कवर किया जाएगा।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री अमित कुमार ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने अधिक से अधिक जनभागीदारी सुनिश्चित करने, अभिभावकों से अपने बच्चों को अनिवार्य रूप से पोलियो की दवा पिलाने तथा स्वास्थ्य कर्मियों को सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




