पशु चिकित्सा संस्थाओं के अन्तर्गत लगाए जा रहें हैं केसीसी कैम्प (शिविर)

टोपू चंद गोयल

बेमेतरा 16 अक्टूबर 2024:- पशुधन विकास विभाग द्वारा पशुपालन जैसे डेयरी, बकरी पालन, सूकर पालन, व मुर्गी पालन इत्यादि हेतु अल्प अवधि के लिये किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ उठाने के लिये सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को बेमेतरा जिला के प्रत्येक विकासखण्ड में पशु चिकित्सा संस्थाओं के अन्तर्गत KCC कैम्प (शिविर) लगाए जा रहे है जो कि 15 सितम्बर 2024 से प्रारम्भ होकर 31 मार्च 2025 तक लगाये जायेंगे। जिसके अन्तर्गत पशु पालकों को डेयरी पालन हेतु दुधारू पशुओं के लिये प्रति गाय अधिकतम् राशि रूपये 51500/- एवं प्रति भैस अधिकतम् राशि रूपये 62500 / KCC ऋण प्रदाय किये जाने के प्रावधान है। इसी प्रकार बकरी/भेड पालन हेतु अधिकतम राशि रूपये 2628/- प्रति बकरी/भेड़ पालन हेतु स्वीकृत किया जाना प्रावधानित है। जिले के पशु पालकों से अपील है कि दिनांक 18.10.2024 को बेमेतरा विकासखण्ड के ग्राम डूडा, हथमुडी, कुसमी, डोकला, गांगपुर, करही, मोहतरा, विकासखण्ड साजा के ग्राम श्यामपुर कांपा, अकोला, मोहतरा विकासखण्ड बेरला के ग्राम बोरिया, खुडमुडी, एवं विकासखण्ड नवागढ के ग्राम प्रतापपुर, मल्दा, गुंजेरा, कुरूवा, मे समय दोपहर 12:00 बजे 3:00 बजे तक आयोजित KCC शिविर में ज्यादा से ज्यादा तादाद में उपस्थित होकर योजना का लाभ उठावे एवं निकटतम् पशु चिकित्सालय एवं पशु औषधालय से अधिक जानकारी के लिये संपर्क करें।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
November 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930

टॉप स्टोरीज