पिकनिक की मस्ती बनी मातम – बोतल्दा रॉक गार्डन में डूबा युवक, दोस्तों संग गया था घुमने

खरसिया।  रायगढ़ जिले के लोकप्रिय पर्यटन स्थल बोतल्दा रॉक गार्डन में शुक्रवार की सुबह पिकनिक मनाने गए युवाओं की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं, जब नहाने के दौरान एक युवक की पानी में डूबकर मौत हो गई। मृतक की पहचान सचिन कुमार साह (20 वर्ष) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बिहार का निवासी था और इन दिनों रायगढ़ के जूटमिल क्षेत्र में अपने जीजा के साथ रह रहा था।

बाइक से पहुंचे थे पिकनिक मनाने: सचिन अपने 8–10 दोस्तों के साथ सुबह बाइक से लगभग 45 किलोमीटर दूर स्थित बोतल्दा रॉक गार्डन घूमने गया था। वहां सभी दोस्त पिकनिक की मस्ती में झूम रहे थे, लेकिन जैसे ही उन्होंने पानी में उतरकर नहाना शुरू किया, हादसा हो गया।

पैर फिसला और गहराई में समा गया : बताया गया कि नहाते समय सचिन का पैर अचानक फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वह देखते ही देखते जलधारा में लुप्त हो गया। काफी देर तक जब वह दिखाई नहीं दिया, तो दोस्तों ने मदद के लिए शोर मचाया और खोजबीन शुरू की।

पुलिस मौके पर, शव बरामद : सूचना मिलते ही खरसिया पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय मदद से सचिन के शव को बाहर निकाला गया। शव बरामद होने के बाद पंचनामा की प्रक्रिया पूरी की गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

प्रशासन की अपील – सावधानी बरतें : स्थानीय प्रशासन ने घटना को गंभीरता से लेते हुए सभी पर्यटकों से अपील की है कि वे प्राकृतिक जलस्रोतों में अत्यधिक सतर्कता बरतें। अनजान गहराई या फिसलन भरे स्थानों पर न उतरें, क्योंकि थोड़ी सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है।

परिवार में पसरा मातम : सचिन की मौत की खबर जैसे ही रायगढ़ पहुंची, उसके परिजनों में कोहराम मच गया। एक सामान्य दिन की मस्ती ने पूरे परिवार को शोक में डुबो दिया। युवक की असामयिक मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया है।

स्थानीय लोगों की मांग है कि रॉक गार्डन जैसे स्थलों पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

Vicky Mahant
Author: Vicky Mahant

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  

टॉप स्टोरीज