फगुरम चौकी क्षेत्र के ग्राम सुखदा की घटना

सक्ति। फगुरम चौकी क्षेत्रांतर्गत ग्राम सुखदा में खेत की जोताई को लेकर हुए विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। आरोपी पिता-पुत्र ने मिलकर एक व्यक्ति पर फावड़े से जानलेवा हमला कर दिया। घटना 11 जुलाई की शाम 7:30 बजे की है, जब पीड़िता संतोषी बाई सिदार ने चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पति राजेश कुमार सिदार पर उसके बड़े ससुर सुशील सिदार व देवर अजय सिदार ने अश्लील गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी दी और फावड़े से पसली पर वार किया। हमले में गंभीर रूप से घायल राजेश सिदार को रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मेडिकल रिपोर्ट में गंभीर चोट की पुष्टि होने पर धाराओं में वृद्धि करते हुए पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया तथा घटना में प्रयुक्त फावड़ा भी पुलिस के समक्ष प्रस्तुत किया। आरोपी सुशील सिदार वर्ष (65) और अजय सिदार वर्ष (37) दोनों निवासी ग्राम सुखदा को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक सी.पी. कंवर, प्रधान आरक्षक अश्वनी सिदार, लक्ष्मीनारायण राठौर सहित अन्य पुलिसकर्मियों की सक्रिय भूमिका रही।
 
				 
				 
															




