राजधानी से जनता तक/ चरण सिंह क्षेत्रपाल

मैनपुर – गरियाबंद जिले के आदिवासी बाहुल्य वनांचल क्षेत्र ग्राम पंचायत बोईरगांव में एक खबर सामने आ रही है कि, केन्द्र व राज्य सरकारों द्वारा संचालित महात्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब परिवारों को दे रही है, जिन्होंने अपनी कच्ची मकान में दुखी जीवन निर्वाह करते थे, सरकार ने ऐसे कई लोगों को प्रधानमंत्री आवास सर्वे सूची में नाम शामिल कर उन्हें पक्की मकान दें रहीं हैं, हितग्राहियों ने बताया कि आवास निर्माण कार्य के लिए रेती, सीमेंट छड़ व गिट्टी की सख्त जरूरत होती है, उन्होंने कहा कि सीमेंट छड़ गिट्टी व ईंट तो उपलब्ध हो जाती है, लेकिन रेती की बड़ी समस्या है, पीएम आवास योजना के हितग्राही आवास तो धड़ाधड़ मिल रही है, किंतु रेती के लिए ट्रेक्टर मालिक को कहा जाता है तो वह नदी से रेती भर कर ट्रेक्टर आवास हितग्राहियों के घरों में पहुंचाने जाने के दौरान संबंधित विभाग अधिकारी एसडीएम ट्रेक्टर को जब्त कर लिया जा रहा है। इसी उद्देश्य को लेकर मैनपुर ब्लाक के बोईरगांव पंचायत के 60 से 70 ग्रामीण पंचायत प्रतिनिधियों के साथ पदयात्रा रैली निकाली गई, जहां 10 किलोमीटर दूरी तय कर मैनपुर जनपद पंचायत कार्यालय पहुंचे। तथा साथ में बैनर लेकर ग्रामीणों ने मैनपुर ब्लाक के एसडीएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए उन्होंने एसडीएम को होश में आओ के नारेबाज़ी लगाएं। आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र मैनपुर जनपद पंचायत के जनपद सदस्य सुखचंद ध्रुव के नेतृत्व में पदयात्रा रैली निकाली गई थी, उक्त ग्रामीणों ने मैनपुर जनपद पंचायत मुख्यालय पहुंचकर कलेक्टर के नाम पर ज्ञापन पंचायत इंस्पेक्टर राजकुमार ध्रुवा को सौंपा गया। इंस्पेक्टर ध्रुवा ने कहा कि ग्रामीणों की मांग को विधिवत उच्च अधिकारी को अवगत करा दिया जाएगा। दरअसल बात यह है कि एक दिन पहले अनुविभागीय अधिकारी तुलसीदास मरकाम ने बोईरगांव पंचायत के आवास निर्माण के लिए रेती ढुलाई में लगे दो ट्रैक्टर को जप्त किया था। इसी बात से नाराज़ ग्रामीण ने पदयात्रा निकालकर रेत की व्यवस्था कर ट्रेक्टरों को छोड़ने या आवास निर्माण कर देने की मांग को लेकर ग्रामीण जनताओं ने जनपद पंचायत में कलेक्टर के नाम पर ज्ञापन सौंपा गया।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है





