जिला प्रमुख नवीन दांदडें
सुकमा – पीएम श्री स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेज़ी माध्यम विद्यालय, कोन्टा में शुक्रवार को बसंत पंचमी महोत्सव एवं पालक–शिक्षक मेगा बैठक का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।

इस अवसर पर एसडीएम श्री सुभाष शुक्ला, तहसीलदार श्री गिरीश निंबलकर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री सुमीत ध्रुव, बीईओ (पी) श्री श्रीनिवास, शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री जी. साईं रेड्डी, समिति सदस्य श्रीमती अन्नपूर्णा दुबे, वरिष्ठ सेवानिवृत्त शिक्षक श्री एम. सत्यनारायण, संस्था के प्राचार्य श्री बी.एल. औरसा, प्रधान अध्यापक श्री टी. श्रीनिवास राव सहित बड़ी संख्या में पालक-अभिभावक एवं समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।
अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं स्वागत गीत के माध्यम से किया गया। इसके पश्चात पालक-अभिभावकों के साथ विद्यालय के शैक्षणिक एवं अनुशासनात्मक विषयों पर विस्तृत एवं सार्थक चर्चा हुई, जिसमें विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर विशेष बल दिया गया। बैठक के दौरान अर्धवार्षिक परीक्षा परिणामों की घोषणा की गई तथा राज्य छात्रवृत्ति, आधार सीडिंग, ई-केवाईसी एवं अपार कार्ड से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ पालकों को दी गईं।
बसंत पंचमी के पावन अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई, जिसे उपस्थितजनों ने सराहना के साथ देखा। साथ ही गौ विज्ञान परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
इसके अतिरिक्त स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय में अध्ययनरत 17 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके विद्यार्थियों को एसडीएम श्री सुभाष शुक्ला द्वारा मतदाता शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसडीएम श्री सुभाष शुक्ला ने कहा कि बसंत पंचमी माँ सरस्वती को समर्पित पावन पर्व है, जो ज्ञान, बुद्धि, कला एवं विवेक की प्रतीक हैं। यह पर्व नवचेतना, नवआरंभ और नवउत्साह का संदेश देता है तथा विद्यार्थियों को ज्ञान, अनुशासन और सृजनशीलता के मार्ग पर आगे बढ़ने की प्रेरणा प्रदान करता है।
अन्य अतिथियों ने भी बसंत पंचमी के सांस्कृतिक एवं शैक्षिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को संस्कार, शिक्षा और अनुशासन के साथ जीवन में आगे बढ़ने का संदेश दिया।
कार्यक्रम का समापन सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुआ। कार्यक्रम का सफल संचालन संस्था की शिक्षिका श्रीमती बी. शैलजा द्वारा किया गया।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




