पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से सतेंद्र साहू का बिजली बिल हुआ न के बराबर, मिली सब्सिडी का लाभ

 

खैरागढ़ 22 जनवरी 2026//

शासन की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना आम नागरिकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रही है। यह योजना न केवल बढ़ते बिजली बिल से राहत प्रदान कर रही है, बल्कि लोगों को स्वच्छ, सस्ती एवं हरित ऊर्जा से जोड़ते हुए ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बना रही है। योजना के माध्यम से आम उपभोक्ता अब केवल बिजली उपभोगकर्ता नहीं, बल्कि ऊर्जा उत्पादक भी बन रहे हैं।

योजना की सफलता का जीवंत उदाहरण खैरागढ़ विकासखंड के ग्राम बेन्द्रिडीह निवासी सतेंद्र साहू हैं। उन्होंने अपने घर की छत पर 3 किलोवाट क्षमता का सोलर रूफटॉप पैनल स्थापित किया है। सोलर पैनल लगने के महज एक माह के भीतर ही उनका बिजली बिल लगभग शून्य हो गया। पूर्व में जहां अधिक बिजली खपत के कारण उन्हें प्रतिमाह औसतन 1500 रुपये तक का बिजली बिल चुकाना पड़ता था, वहीं अब सौर ऊर्जा के उपयोग से उन्हें बड़ी राहत मिली है। दिसंबर माह में उनका बिजली बिल मात्र 20 रुपये आया।

सतेंद्र साहू ने बताया कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की जानकारी मिलते ही उन्होंने इसका लाभ लेने का निर्णय लिया। योजना के अंतर्गत केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा कुल 1 लाख 8 हजार रुपये तक की सब्सिडी प्रदान की जा रही है, जिससे सोलर रूफटॉप पैनल की स्थापना आम नागरिकों के लिए सरल और किफायती हो गई है। सब्सिडी मिलने से प्रारंभिक लागत में उल्लेखनीय कमी आई, जिससे उनका निर्णय और भी आसान हो गया।

उन्होंने कहा कि इस योजना से न केवल बिजली खर्च में बचत हो रही है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान मिल रहा है। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना आम नागरिकों को स्वच्छ ऊर्जा अपनाने के लिए प्रेरित कर रही है और सतत विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रही है।

Deendyal Yadav
Author: Deendyal Yadav

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  

टॉप स्टोरीज