जिला प्रमुख नवीन दांदडें

सुकमा – शासन की पुनर्वास नीति के तहत पुनर्वास केंद्र में आत्मसमर्पित नक्सलियों को मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में आवश्यक सुविधाएँ प्रदान की जा रही हैं। कलेक्टर महोदय श्री देवेश कुमार ध्रुव एवं पुलिस अधीक्षक श्री किरण सिंह चव्हाण इसी क्रम में आत्मसमर्पित नक्सलियों को मोबाइल फोन, कटर मशीन सहित अन्य आवश्यक सामग्री वितरित की गई। प्रशासन का उद्देश्य आत्मसमर्पित नक्सलियों को स्वरोजगार, कौशल विकास और आत्मनिर्भरता की ओर प्रेरित करना है, ताकि वे समाज की मुख्यधारा में सम्मानजनक जीवन व्यतीत कर सकें। पुनर्वास केंद्र में उपलब्ध कराई गई ये सुविधाएँ उनके दैनिक जीवन, संपर्क व्यवस्था और आजीविका के नए अवसर सृजित करने में सहायक सिद्ध होंगी। अधिकारियों ने बताया कि शासन की मंशा है कि हिंसा का रास्ता छोड़कर आत्मसमर्पण करने वाले सभी लोगों को सुरक्षित वातावरण, प्रशिक्षण और रोजगार से जोड़कर स्थायी पुनर्वास सुनिश्चित किया जाए। इस पहल से क्षेत्र में शांति, विकास और विश्वास का वातावरण मजबूत होने की उम्मीद है।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




