पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि: सभी ने शहादत को किया सलाम

राजधानी से जनता तक कोरबा| जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय कोरबा में “पुलिस स्मृति दिवस” का आयोजन कर देश के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।इस अवसर पर वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन , कलेक्टर कोरबा अजीत वसंत , पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर, महापौर संजू देवी राजपूत एवं जिले के गणमान्य नागरिकों ने उपस्थित होकर शहीद पुलिस जवानों को नमन करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों एवं पुलिस अधिकारियों ने जिले के 12 शहीद जवानों को स्मरण करते हुए उनके अमर बलिदान को नमन कर शहीद स्मारक को पुष्पमालाएं अर्पित किए तथा पुलिस अधीक्षक कोरबा द्वारा शहीद जवानों के नाम लेकर उन्हें सलामी दी गई। इसके पश्चात् परेड दल द्वारा “शोक शस्त्र” कर मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

शहीद जवानों के परिजनों को शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी (भा.पु.से.) ने शहीद परिवारजनों से भेंटकर उनका हालचाल जाना तथा उनकी समस्याओं के शीघ्र निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए।

 

कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितीश सिंह ठाकुर, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री विमल पाठक (भा.पु.से.), सीएसपी कोरबा भूषण एक्का, हेडक्वार्टर डीएसपी प्रतिभा मरकाम, एसडीओपी कटघोरा पंकज ठाकुर, रक्षित निरीक्षक अनथ राम पैकरा, पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, शहीद जवानों के परिजन, मीडिया प्रतिनिधि तथा जिले के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Sangam Dubey
Author: Sangam Dubey

छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com