नवीन दांदडें जिला प्रमुख

सुकमा//सुकमा जिला मे कांग्रेस पार्टी बाप बेटे की कवासी पार्टी बन गई है
उन्होंने कहा की राहुल गाँधी की तथाकथित संगठन सृजन बैठक औपचारिकता ही है बस्तर का मौसम अच्छा है दिल्ली से आ रहे पर्यवेक्षक घूम घाम के चले जाना चाहिए पहले ही जिलाध्यक्ष के लिये नाम तय हों चूका है जो मोहरे कवासी परिवार के बिछाये उसमे वह सफल हों गये है पहले ही मीटिंग लेकर एक नाम पर सहमति दबाव पूर्वक बनना इनकी पुरानी आदत है कहीं पुराने कांग्रेसी कोंटा से लेकर तोंगपाल तक बनने योग्य हैं या चाहे जो कितना भी काबिल क्यों न हों ,जैसे पूर्व मे जनपद अध्यक्ष से लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक, सांसद, मंत्री, जिलाध्यक्ष सब इनको ही बनना है तो बाकि कांग्रेस के कार्यकर्त्ताओ झंडा, डंडा उठाने के लिये कवासी कांग्रेस रखी है
अगर दारू कैस मे ई डी द्वारा बंद किये गये कवासी लखमा का आरोप सिद्ध होता है तो क्या उप चुनाव भी खुद लड़ेंगे
क्या उस समय दूसरे प्रत्याशी को विधायक के लिये चयनित करेंगे की वह भी खुद ही लड़ लेंगे यह भी सवाल है
जो व्यक्ति अपने लालच के लिये कांग्रेस पार्टी को लात मार जोगी कांग्रेस मे जाकर कांग्रेस पार्टी की नया डूबा रहा था आज वही व्यक्ति कांग्रेस पार्टी मे अपनी जमीं तलाश रहा है इस तरह के पद लोभी लोगों को संगठन को सबक सिखाना चाहिए सुकमा जिला को इनके हिटलर साईं आंतक से कांग्रेस को कवासी परिवार से मुक्त कराना चाहिए
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




