भैसमुड़ी: गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर पूर्व माध्यमिक शाला भैसमुड़ी में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती संगीता संजय टंडन के करकमलों द्वारा पूरे सम्मान, उत्साह एवं गरिमा के साथ फहराया गया। ध्वजारोहण के पश्चात विद्यालय परिसर में राष्ट्रगान का सामूहिक गायन किया गया, जिससे वातावरण देशभक्ति से सराबोर हो गया।
कार्यक्रम के दौरान सरपंच श्रीमती संगीता संजय टंडन ने उपस्थित विद्यार्थियों एवं ग्रामीणजनों को संबोधित करते हुए कहा कि संविधान ने हमें अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का भी बोध कराया है। उन्होंने विद्यार्थियों से अनुशासन, शिक्षा और नैतिक मूल्यों को अपनाकर देश के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में सहभागी बनने का आह्वान किया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीत, कविता पाठ, भाषण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिन्हें उपस्थितजनों ने खूब सराहा। शिक्षकों ने भी विद्यार्थियों को स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान से अवगत कराते हुए राष्ट्रीय एकता और अखंडता बनाए रखने का संदेश दिया।
कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकगण, विद्यार्थी, अभिभावक एवं ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। समारोह का समापन मिठाई वितरण एवं “भारत माता की जय” के गगनभेदी नारों के साथ हुआ।
Author: Ishwar Naurange
🗞️ दैनिक राजधानी से जनता तक — राजधानी की सत्ता, प्रशासन और नीति-निर्णयों की हर सच्चाई सीधे जनता तक पहुँचाने का संकल्प। जनहित, ज़मीनी मुद्दे, सामाजिक सरोकार और निष्पक्ष पत्रकारिता हमारी पहचान। ✍️ सच के साथ, जनता के पक्ष में।




