पैसे की मांग पर प्रेमिका की बेरहमी से हत्या, आरोपी गिरफ्तार:घटना के 8 घंटे के भीतर बाराद्वार पुलिस ने आरोपी को धरदबोचा

राजधानी से जनता तक| ग्राम डुमरपारा में एक महिला की नृशंस हत्या के मामले में बाराद्वार पुलिस ने महज 8 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई और सटीक जांच से इस जघन्य अपराध का खुलासा हो सका।

 

घटना 30 मई की रात सामने आई जब ग्राम डुमरपारा निवासी रामकुमार केंवट ने सूचना दी कि उसकी पत्नी दुवासबाई केंवट (उम्र लगभग 45 वर्ष) दोपहर से लापता है। परिजनों द्वारा खोजबीन करने पर वह घर के पास स्थित एक पुराने खंडहरनुमा मकान में मृत अवस्था में पाई गई। महिला के सिर और शरीर पर गंभीर चोटों के निशान थे, जिससे स्पष्ट था कि उसकी हत्या की गई है।

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक लखन लाल पटेल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तत्काल मर्ग कायम कर जांच शुरू की गई। फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वॉड की मदद से घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। डॉग स्क्वॉड “बाघा” की सहायता से संदेह की दिशा में तेजी से बढ़ा गया।

जांच में सामने आया कि मृतका के पड़ोसी रामुकमार केंवट उर्फ कर्रीहा (उम्र 48 वर्ष) से उसके अवैध संबंध थे। पूछताछ में रामुकमार ने अपना अपराध कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि दुवासबाई ने उससे ₹5000 की मांग की थी, और न देने पर गुस्से में आकर उसे थप्पड़ मार दिया। जवाब में आरोपी ने भी मारपीट की और मौके पर पड़े लकड़ी के भारी गुटके से सिर पर वार कर हत्या कर दी।

 

घटना के बाद आरोपी ने लाश को कंबल से ढँक दिया और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के घर से खून लगे कपड़े बरामद किए जिनमें मानव रक्त होने की पुष्टि एफएसएल द्वारा की गई है। आरोपी ने साक्ष्य मिटाने की भी कोशिश की थी।

 

थाना प्रभारी लखन लाल पटेल के नेतृत्व में टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

 

इस कार्रवाई में प्रमुख योगदान

इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में सउनि यशवंत राठौर, सउनि नजीर हुसैन, प्रआर. राजेश पैकरा, प्रआर. अरूण कौशिक, आरक्षक यौगेश राठौर, अजय बंजारे, किशोर सिदार, रामनिवास उरांव, दिलसाय सोनवानी, कंचन सिदार, गौतम सिदार, तकेश्वर कटकवार एवं मआर रेखा राठौर का विशेष योगदान रहा।

इस केस के सफल निष्पादन में पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव, तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मनीष कुंवर सक्ती का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

Sangam Dubey
Author: Sangam Dubey

छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  

टॉप स्टोरीज