पैसों के लालच में ममेरे भाई ने किया हत्या

 

मृतक की हत्या कर सड़क दुर्घटना का रूप देकर बीमा की रकम पाने के लिये रचि गई थी साजिश

 

संवाददाता लक्ष्मी रजक

खैरागढ़। खैरागढ़, खैरागढ़ क्षेत्र के ग्राम कुम्ही डोंगरगढ़ मार्ग पर पुल के पास अज्ञात युवक के शव मिलने की सूचना पर थाना खैरागढ़ स्टाफ द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर मृतक के पहचान हेतु विभिन्न माध्यमों से प्रयास किया गया जिस पर मृतक की पहचान उत्तम जंघेल पिता अमृत लाल जंघेल निवासी आमाघाट कादा थाना छुईखदान के रूप में हुआ मृतक के परिजनों को सूचना देकर मौके पर तलब किया गया मृतक की मृत्यु संदिग्ध प्रतीत होने से मौके पर एफएसएल युनिट एवं डॉग स्क्वाड को बुलवाकर बारीकी से घटना स्थल, मृतक के शव का निरीक्षण एवं साक्ष्य संकलित किया गया परिजनों की उपस्थिति में मृतक के शव का पंचनामा कार्यवाही उपरांत पीएम कराया गया शार्ट पीएम रिपोर्ट पर मृतक की मृत्यु गला घोटने से हत्या करना पाए जाने पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 220/2024 धारा 302 भादिव0 का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया हत्या के अज्ञात आरोपी के पतासाजी हेतु पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल भा.पु.से के मार्गदर्शन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय एवं अनुविभागीय अधिकारी लालचंद मोहले के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी प्रशिक्षू उप पुलिस अधीक्षक प्रतिभा लहरे एवं निरीक्षक अनिल शर्मा सायबर सेल प्रभारी के नेतृत्व में संयुक्त विवेचना टीम तैयार कर मृतक के संबंध में हर छोटी से छोटी बारीक जानकारी एकत्र कर एवं प्रकरण में सैंकड़ो सीसीटीव्ही फुटेज चेक कर एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर जानकारी मिली कि मृतक के नाम पर कुछ माह पहले हारवेस्टर वाहन एवं एक स्कार्पियों एन वाहन खरीदी गई है जो मृतक के मामा के लड़के हेमंत ढेकवार पिता स्व.भैयालाल ढेकवार उम्र 38 साल निवासी महाराजीटोला, कहाली थाना साल्हेकसा जिला गोंदिया के पास मृतक के उक्त दोनो वाहन होने की सूचना पर महाराष्ट्र जाकर हेमेंत ढेकवार के गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखकर सूचना संकलन किया गया संदेह के आधार पर हेमंत को हिरासत में लेकर बारीकी से वैज्ञानिक पद्धति से पुछताछ करने पर हेमन्त बताया कि उसने उत्तम के नाम पर एक स्कार्पियों वाहन माह जनवरी 2024 में एवं एक हारवेस्टर वाहन माह फरवरी 2024 में क्रय कर दोनो वाहनों में करीब 30 लाख का फायनेंस करवाया था साथ ही उक्त फायनेंस रकम का इन्श्योरेंस कराया था जिससे यदि फायनेंस अवधि में उत्तम जंघेल की मृत्यु या कोई दुर्घटना हो जाता है तो उसके नाम पर लिये गये सारे लोन की रकम इन्श्योंरेंस कंपनी द्वारा भुगतान किया जाता साथ ही आरोपी हेमंत द्वारा मृतक उत्तम का भारतीय जीवन बीमा निगम से 40 लाख का दुर्घटना बीमा एवं एक्सीस बैंक आमगांव से 40 लाख का दुर्घटना बीमा कराया था जिसके किस्तो का भुगतान स्वयं करता था उक्त रकम के लालच में आकर दिनांक 10.05.2024 को आरोपी ने योजना के मुताबिक उत्तम को कार दिलाने के नाम पर फोन कर डोगरगढ़ बुलाया और अपने साथी सुरेश मच्छिरके निवासी कंवराबंध एवं प्रेमचंद लिल्हारे निवासी खेड़ेपार दोनो थाना साल्हेकसा महाराष्ट्र को बीमा की रकम मिलने पर पैसे देने की बात कहकर अपने साथ शामिल कर लिया फिर तीनो योजना के मुताबिक उत्तम के नाम पर लिये गये स्कार्पियों वाहन में बैठकर आये डोंगरगढ़ में उत्तम को साथ में गाड़ी में बैठाकर शराब भट्ठी से शराब खरीदवाकर उत्तम को शराब पिलवायें मृतक के पास उसके पिता का मोबाईल फोन होने से आरोपियों ने योजना के मुताबिक मृतक के परिचित के यहां ग्राम अतरिया मे उसके पास रखें उसके पिता के मोबाईल को रखवा दिया फिर अपने षड़यंत्र के मुताबिक तीनो आरोपी मृतक को गाड़ी में बैठाकर खैरागढ़ होते गातापार थाना से आगे ले जाकर सुनसान सड़क किनारे पर हेमंत और उसके दोनो साथियों ने मिलकर गमछे से उत्तम का गला घोटकर हत्या कर दिये और घटना को सड़क दुर्घटना का रूप देने के लिए मृतक के शव को गाड़ी में डालकर कुम्ही डोंगरगढ़ मार्ग पर लाकर रख दिये हेमंत ने मृतक के शव के उपर दो बार स्कार्पियों वाहन चढ़ाकर मृतक की मृत्यु सड़क दुर्घटना से होने का स्वरूप देकर उसी वाहन से वापस अपने घर महाराष्ट्र लौट गये प्रकरण में आरोपियों के निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त गमछा घाघरा पुल से एवं घटना में प्रयुक्त स्कार्पियों वाहन आरोपी हेमंत से जप्त किया गया है
नवयुवक के अंधेकत्ल की गुत्थी सुलझाने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रशिक्षु उपुअ प्रतिभा लहरे, साइबर सेल प्रभारी अनिल शर्मा, निरीक्षक शक्ति सिंह,उनि0 बिलकीस खान, उनि0 बिरेन्द्र चंद्राकर, सउनि0 टैलेश सिंह, प्रआर0 कमलेश श्रीवास्तव आर0 1, आरक्षक चन्द्रविजय सिंह, त्रिभुुवन यदु, जयपाल कैवर्त, कमलकांत साहू, सत्यनारायण साहू,अख्तर मिर्जा की अहम भूमिका रही है वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पूरी विवेचना टीम को नगद पुरूस्कार से पुरूष्कृत करने घोषणा की गई है।

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  

टॉप स्टोरीज