प्रतिभाशाली नारी का सम्मान : छत्तीसगढ़ प्रदेश महिला संगठन मंत्री बनाई गई श्रीमति मीनाक्षी-मोहन सोनी 

स्वर्णकार वेलफेयर एसोसिएशन नई दिल्ली द्वारा समाज हित में सक्रियता को देखते हुए अपनी कमेटी की सहमति से सत्र 2024-2025 के लिए छत्तीसगढ़ के शिवरीनारायण की श्रीमति मीनाक्षी-मोहन सोनी को छत्तीसगढ़ प्रदेश महिला संगठन मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया हैं । श्रीमति मीनाक्षी सोनी लंबे समय से केंद्रीय स्वर्णकार समाज और स्वर्णकार समाज समिति द्वारा जड़कर दो-दशक से भी अधिक समय से तन-मन और धन से सेवा कार्य कर रही हैं । कोरोना वायरस संक्रमण काल में लगातार मानटियरिंग करने से कोरोना संक्रमित हो गई थी इसके बाद भी इन्होंने जगह-जगह लोगों को सेनेटाइजर, मस्का और गरीबों तक खाद्यान्न ना केवल उपलब्ध कराई बल्कि उनके साथ समय भी बिताया ।

समाज में महिलाओं की स्थिति में अपेक्षाकृत बदलाव आया हैं और वे घर-परिवार के दायित्वों को संभालते हुए समाज की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं – श्रीमति मीनाक्षी-मोहन।

दैनिक समाचार पत्रों से सम्बद्ध तथा समाज के मीडिया प्रभारी शशिभूषण सोनी से विस्तृत चर्चा करती हुई श्रीमति मीनाक्षी-मोहन सोनी ने कहा कि वर्तमान समय में अपने स्वर्णकार समाज में महिलाओं की स्थिति में अपेक्षित बदलाव आया हैं केंद्रीय और सर्किल स्तर पर महिलाओं की भागीदारी बढ़ी हैं और वे घर-परिवार के दायित्वों का निर्वहन कर समाज की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं । श्रीमति सोनी ने स्वर्णकार वेलफेयर एसोसिएशन ने इन्हें छतीसगढ़ अंचल में संगठन मंत्री नियुक्त किया हैं । उन्होंने इसके लिए सुरेंद्र कुमार वर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्णकार वेलफेयर द्वारिका नई दिल्ली, सतीश कुमार सोनी राष्ट्रीय महासचिव चंडीगढ़ , कृष्ण कुमार वर्मा दिल्ली , श्रीराम कोलकाता, नटवरलाल जूनागढ़ राजस्थान संरक्षक तथा आर सी सोनी राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हंसराज कड़ैल , सुजानगढ़ राजस्थान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त किया । सोनी ने चर्चा करते हुए महिला सशक्तिकरण और आगे की कार्य-योजना बनाकर हर सर्किल में क्रियान्वित करने की बातें कही ।

केंद्रीय स्वर्णकार समाज तथा सर्किल चांपा ने भी मीनाक्षी सोनी को बधाई एवं शुभकामना ।

इधर केंद्रीय स्वर्णकार समाज के केंद्राध्यक्ष जयदेव सोनी , संरक्षक कार्तिकेश्वर स्वर्णकार अमरनाथ सोनी,अनिल कुमार रामवल्लभ सोनी, रमेश कुमार सोनी, स्वर्णकार समाज समिति के संतोष कुमार सोनी, सचिव अधिवक्ता संतोष सोनी,मार्गदर्शक मधुसूदन सोनी , सर्किल चांपा अध्यक्ष राजकुमार सोनी, युवा शाखा अध्यक्ष अनिल कुमार सोनी , महिला सर्किल अध्यक्ष रजनी -सिद्धनाथ सोनी श्रीमति अन्नपूर्णा देवी सोनी, पूर्व पार्षद श्रीमती शशिप्रभा-शशिभूषण सोनी ने श्रीमति मीनाक्षी सोनी को बधाई दी और कहा कि समाज के हित में सामाजिक कार्यों की भूरि-भूरी प्रशंसा की ।

प्रेस क्लब चांपा ने मीनाक्षी सोनी के नियुक्ति को जायज़ ठहराया और बधाई दी ।

प्रेस क्लब चांपा अध्यक्ष डॉ कुलवंत सिंह सलूजा , सचिव मूलचंद गुप्ता , कोषाध्यक्ष विक्रम तिवारी , उपाध्यक्ष गौरव गुप्ता , विशेष प्रतिनिधि शशिभूषण सोनी तथा डॉ रविंद्र कुमार द्विवेदी ने संगठन के उज्जवल भविष्य के लिए श्रीमति मीनाक्षी की नियुक्ति को जायज़ ठहराया और बधाई दिया ।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  

टॉप स्टोरीज