प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत जिले में 19 हजार 52 आवास स्वीकृत, अब तक 16 हजार 771 आवासों का निर्माण हुआ पूर्ण*

*प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत जिले में 19 हजार 52 आवास स्वीकृत, अब तक 16 हजार 771 आवासों का निर्माण हुआ पूर्ण*

///खैरागढ़ ///जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का सुचारू क्रियान्वयन कलेक्टर गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत वर्ष 2016-17 से 2022-23 तक 19 हजार 52 आवासों की स्वीकृति कर दी गई है। जिसमें से 19 हजार 30 को प्रथम किश्त, 18 हजार 412 को द्वितीय किश्त ,17 हजार 513 को तृतीय किश्त एवं 8614 को चतुर्थ किश्त की राशि भुगतान किया जा चुका है। कलेक्टर के निर्देश पर सभी जनपद पंचायतों के अधिकारियों की बैठक कर समस्त अपूर्ण आवासों को शीघ्र पूर्ण करने एवं शेष किश्त की राशि हितग्राहियों को भुगतान करने हेतु निर्देश दिए गए है। जिससे आवास निर्माण में कार्य तेज गति से शुरू हो गया है और हितग्राही अपने पक्के अशियानों को पूर्ण होते देख रहे है।
आवास के नोडल अधिकारी ने जानकारी दी कि योजनांतर्गत जिले में कुल 2281 हितग्राहीयो का आवास बनना शेष है। जहां हितग्राही खुशहाली के साथ अपने पक्के आवासों में निवासरत है। 16 हजार 771 पूर्ण आवासों में जनपद पंचायत खेरागढ़ अंतर्गत 9445, छुईखदान जनपद अतंर्गत 7431 आवास शामिल है।
उल्लेखनीय है कि शासन की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण वर्ष 2016-17 में शुरू की गई थी, जिसका उद्देश्य सामाजिक एवं आर्थिक जनगणना 2011 के तहत आने वाले पात्र परिवारों को पक्का मकान मुहैया कराना है। योजनांतर्गत हितग्राहियों को कुल राशि 1 लाख 20 हजार रूपये, 04 किश्तों में सीधे हितग्राही को प्रदान की जाती है। प्रथम किश्त की राशि 25 हजार रूपये स्वीकृति के पश्चात,द्वितीय किश्त की राशि 40 हजार रूपये, प्लींथ स्तर,तृतीय किश्त की राशि 40 हजार रूपये,छत स्तर और चतुर्थ किश्त की राशि 15 हजार रूपए पूर्ण होने पर दिया जाता है। साथ ही योजनांतर्गत 90 मानव दिवस का मनरेगा मजदुरी का भुगतान किया जाता है।

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  

टॉप स्टोरीज