राजधानी से जनता तक /जिला संवाददाता-चरण सिंह क्षेत्रपाल

देवभोग – ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब लोगों के लिए सबसे महत्वपूर्ण है रोटी, कपड़ा, और मकान जीवन की तीन सबसे अहम आवश्यकता है। जिनकी पूर्ति के लिए हर व्यक्ति लगातार प्रयास करता है, विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में जहां आजिविका के सीमित संसाधनों होते है, लोग अपने परिवार की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। ऐसे में यदि इन्हीं आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए सरकारी सहायता मिल जाए तो जीवन के बड़े कष्टों से छुटकारा पाया जा सकता है। प्रधानमंत्री (ग्रामीण) आवास ने ऐसे ही परिवारों को घर की सपना साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
गरियाबंद जिले में इस योजना के तहत मिलें आर्थिक सहयोग से कई परिवारों के जीवन में नई रोशनी चमका रही है कि मां शारदे नवरात्र में जिले के विभिन्न ग्रामों में ग्रामीणों ने अपने नए पक्के मकान का गृह प्रवेश कर पूजा अनुष्ठान के साथ इसे शुभारंभ कर चुके हैं। वहीं जिन परिवारों को नया मकान की स्वीकृति मिली है,वे भूमि पूजन कर खुशी -खुशी से नींव खोदने में जुड़ गए है। इस योजना ने न केवल आशियाने दिये है, बल्कि इन घरों में उम्मीद ओर खुशहाली की नई किरणें भी बिखेरी हैं। मोदी सरकार कि सुविचार धारा ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब लोगों को पक्का मकान देने सबका साथ सबका विकास विकसित भारत की परिकल्पना से छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सरकार कि विशेष प्रयोजन से पूरे प्रदेश में कुल 8 लाख 40 हजार आवासों की स्वीकृति दी गई है।
गौरतलब है कि गरियाबंद जिले में 42,735 आवास पूर्ण हो चुका है।शेष आवास कार्य प्रगति पर है, वित्तीय वर्ष 2023-24 में 2528 स्वीकृत दी गई है। जिसमें से 382 आवास पूर्ण हो चुका है। प्रधानमंत्री आवास योजना की स्थायी प्रतिक्षा सूची में छूट गए कुल 24 हजार 133 पात्र परिवार है, जिसमें 20,471 आवासों की स्वीकृति दी जा चुकी है। आवास प्लस 3 हजार 19 आवासों का पंजीयन किया जा चुका है। इनमें से जितने भी लाभार्थी है उन्हें मंजूरी दी जा चुकी है। और हितग्राहियों को आवास की पहली किश्त की राशि को बैंक में जारी की जा चुकी है। लाभार्थी के बैंक खाते में डीबीटी अर्थात डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से जारी कर दिया गया है। विदित हो कि वित्तीय वर्ष 2016 से 2023 तक 08 सालों में कुल 42,735 आवास पूर्ण हो चुका है। लेकिन यह पहला अवसर है जब केवल एक ही वित्तीय वर्ष में 20,471 आवासों की स्वीकृति दी गई है। मोदी ओर विष्णु देव साय सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब लोगों का सपने का घर, खुशियों का प्रवेश नवरात्र पर्व के अवसर पर जिलें में 20,471 से भी अधिक ग्रामीणों को नया मकान मिलना उनके जीवन का सौभाग्यपूर्ण क्षण बन गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना से मिली आर्थिक सहायता के कारण ग्रामीण अपने पक्के मकानों का निर्माण कर रहे हैं।
 
				Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है
 
				 
															




