*प्रयास कोचिंग सेंटर अकलतरा में बच्चों का हो रहा व्यक्तित्व विकास*

अकलतरा। नगर के रामसागर पारा में प्रयास कोचिंग सेंटर में बच्चों को विभिन्न शिक्षाओं के माध्यम से व्यक्तित्व विकास की श्रेणी से शिक्षित किया जा रहा है।

गौरतलब है कि नगर के एकमात्र शिक्षण संस्थान *प्रयास कोचिंग सेंटर* में बच्चो को संगीत, योग, कराटे, बौद्धिक गणित, अंग्रेजी, विज्ञान, एवं डांस कला की शिक्षा से शिक्षित किया जा रहा है, वहीं कोचिंग के संचालक बुधेश्वर केवट ने बताया कि बच्चों के द्वारा विभिन्न शिक्षाओं में उत्साह के साथ शिक्षा ग्रहण किया जा रहा है जिससे उनके व्यक्तित्व विकास में खास निखार देख सकते हैं।

Ravindra Tandan
Author: Ravindra Tandan