फर्जी एन ओ सी से संचालित नंदन स्मेटल्स मजदुरो को बारह काम करने को कर रहा विवश ।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश को किया जा रहा तार तार
सौरभ यादव/ राजधानी से जनता तक
तिल्दा-नेवरा । रायपुर जिला के तिल्दा-नेवरा क्षेत्र में संचालित नंदन स्मेटल्स उद्योग का गुंडा गर्दी का भेंट उद्योग में कार्यरत मजदुर चढ रहा है । जिसके चलते क्षेत्रिय लोगों में आक्रोश व्याप्त है । यही नहीं कथित उद्योग फर्जी एन ओ सी के सहारे संचालित हो रही है । औद्योगिक अधिनियम को तार तार कर उद्योग संचालित किया जा रहा है ।इस मामले पर जनप्रतिनिधि भी उद्योग के खिलाफ सड़क पर उतर आये है । तिल्दा-नेवरा जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत परसदा में संचालित नंदन स्मेटल्स उद्योग जो औद्योगिक अधिनियम को ताक में रखकर उद्योग संचालित कर रहा है ,जिसके चलते ग्रामीणों में काफी आक्रोश है , इनके द्वारा फर्जी एन ओ सी के सहारे उद्योग का संचालन किया जा रहा है , वहां भी पर्यावरण मानक को अनदेखा की जा रही है ,जहरीली काले धुंआ छोड़ा जा रहा है ,वहीं इनके संचालन से भू जल स्तर में गिरावट आ रही है , ग्रामीण जन इस उद्योग के संचालन से काफी नाराज़ हैं , यहां पर यह बताना लाजिमी होगा कि उद्योग खड़ा करने के पूर्व से ग्रामीण जन इस उद्योग के खिलाफ में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं , लेकिन प्रशासन के कानो में जूं तक नहीं रेंगी है , ऐसी कौन सी ताकत है जो ग्रामीणों के जन विरोध के बावजूद इस उद्योग को संरक्षण दे रहा है । उद्योग को इन्हीं ताकतों का बल मिलने से यह उद्योग अब क्षेत्रिय मजदुरो का शोषण करने में लगे हुए है ,अब मजदुरो को सुप्रीम यह कोर्ट के आदेश का धज्जियां उड़ाते हुए शासन द्वारा निर्धारित मजदुरी दर से कम मजदुरी पर काम लेकर शोषण किया जा रहा है यही नहीं मजदुरो को बारह घंटे मजदुरी करने पर विवश किया जा रहा है ,जो मजदूर बारह घंटे काम करने में असमर्थता जाहिर कर रहा है ,उसको काम से बाहर की जा रही है ,यही नहीं उनके साथ अभद्रता भी बरती जा रही है । अब सवाल यह उठता है ,कि यह उद्योग जो फर्जी एन ओ सी संचालित हो रही है ,वह अब मजदुरो का भी भरपुर शोषण करने लगे हुए हैं , क्या इस मामले पर जनप्रतिनिधियो का कोई दायित्व नहीं बनता जो ऐसे फर्जी रूप से संचालित उद्योग पर लगाम कस सके ।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है