थनेश्वर बंजारे

फिंगेश्वर-:फणीकेश्वर नाथ शासकीय महाविद्यालय फिंगेश्वर में आज गरियाबंद पुलिस एवं भारतीय स्टेट बैंक के संयुक्त तत्वावधान में साइबर अपराध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष राजू साहू, थाना प्रभारी फिंगेश्वर गौतम गावड़े, प्राचार्य देवदास बंजारे, भारतीय स्टेट बैंक शाखा फिंगेश्वर के प्रबंधक, प्राध्यापकगण और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।कार्यक्रम में जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष राजू साहू ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि डिजिटल युग में साइबर फ्रॉड तेजी से बढ़ रहा है, इसलिए सभी को सतर्क रहना जरूरी है। उन्होंने फ़िशिंग, पहचान की चोरी, लॉटरी और नौकरी के झाँसे जैसे अपराधों से बचने की नसीहत देते हुए विद्यार्थियों से अपील की कि ऐसे मामलों में तुरंत पुलिस या संबंधित अधिकारियों को सूचित करें।
वहीं थाना प्रभारी गौतम गावड़े ने छात्रों को साइबर अपराध के विभिन्न स्वरूपों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फर्जी वेबसाइट, ईमेल, फेक कॉल, मेट्रीमोनियल और डेटिंग ऐप्स के जरिए अपराधी लोगों की संवेदनशील जानकारी चुरा कर ठगी करते हैं। कभी सरकारी अफसर या पुलिस अधिकारी बनकर डराते हैं और पैसों की मांग करते हैं। उन्होंने कहा कि संदिग्ध लिंक, कॉल या ऑनलाइन लेन-देन के दौरान पूरी सावधानी बरतकर ही ऐसे अपराधों से बचा जा सकता है।महाविद्यालय प्राचार्य देवदास बंजारे ने इस पहल को विद्यार्थियों के लिए बेहद उपयोगी बताते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से छात्र-छात्राओं में साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और वे डिजिटल दुनिया में खुद को सुरक्षित रख पाएंगे।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है