ब्यूरो:-भरत विहान दुर्गम

बीजापुर:-अखिल भारतीय बंजारा सेवा संघ के राष्ट्रीय नेतृत्व एवं छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा संगठन की मजबूती के लिए राकेश कुमार नायक को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। राकेश कुमार नायक को प्रदेश सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है। उनकी इस नियुक्ति से प्रदेश के बंजारा समाज और समाजसेवियों में हर्ष व्याप्त है।

संगठन के प्रति जताई प्रतिबद्धता:
प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी मिलने के बाद राकेश कुमार नायक ने संगठन के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। उन्होंने कहा, “छत्तीसगढ़ प्रदेश सचिव के रूप में मुझे जो गौरवपूर्ण जिम्मेदारी मिली है, उसके लिए मैं समस्त वरिष्ठ पदाधिकारियों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ। समाज ने मुझ पर जो विश्वास जताया है, मैं उस पर खरा उतरने का प्रयास करूँगा।”
निष्ठा भाव से करेंगे कार्य:
नायक ने आगे कहा कि वे छत्तीसगढ़ में बंजारा समाज की आवाज को बुलंद करने और समाज के अंतिम व्यक्ति तक संगठन की योजनाओं को पहुँचाने के लिए पूरी निष्ठा के साथ कार्यरत रहेंगे। उन्होंने कहा कि संतो और बड़ों के आशीर्वाद से वे अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी पारदर्शिता और समर्पण के साथ करेंगे।
उनकी इस नियुक्ति पर छत्तीसगढ़ के बंजारा समाज के विभिन्न संगठनों एवं पदाधिकारियों ने बधाई देते हुए कहा है कि राकेश कुमार नायक के नेतृत्व में संगठन को प्रदेश में नई ऊर्जा और मजबूती मिलेगी।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




