राजधानी से जनता तक/ चरण सिंह क्षेत्रपाल

गरियाबंद (देवभोग )- गरियाबंद जिले के देवभोग क्षेत्रांतर्गत तेल नदी पार छत्तीस गांवों में उबड़-खाबड़ सड़कें राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही हैं। जिसके कारण आये दिन दो पहिया तथा चार पहिया सवार दुर्घटनाओं के शिकार हो रहे है।केन्दूवन से सेन्दमुड़ा तेल नदी मार्ग तक उबड़-खाबड़ सड़क भरी बरसात मौसम में राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन रही है।बता दें कि केन्दूवन से सेन्दमुड़ा बेलाटनाला से दिवान मुड़ा, झाखरपारा से सहसखोल, सरगीबहली लगभग 20 किलोमीटर दूरी तक डामरीकरण सड़क जर्जर को मरम्मत कराई गई थी, जिसमें जाने वाली मुख्य सड़क मार्ग से कई गांवों के ग्रामीणों को इसी सड़क से होकर गुजरना पड़ता है। उक्त सड़क मार्ग से प्रतिदिन स्कूली बच्चे,व सप्ताहिक बाजार में अनेक प्रकार कि घरेलू खाद्य वस्तुएं है जैसे कि हल्दी पाउडर धनियां पाउडर, मिर्च पाउडर,हरी साग,सब्जी,फल,फूल,व अन्य घरेलू सामाग्रियां बेचने व खरीदी करने आम आदमी और व्यापारियों को आना- जाना लगा रहता है। सड़क बीच व किनारे पर उबड़-खाबड़ गढ्ढा होने के कारण आये दिन मोटरसाइकिल , व साईकिल सवार गिर कर चोटिल हो जातें हैं। जबकि चार पहिया वाहन इन गढ़्ढो में फसकर घंटों परेशान होते हैं। आवाजाही राहगीरों व स्कूली छात्र -छात्राओं ने बताया कि उक्त सड़क मार्ग में अभी फिलहाल कुछ महीनों पहले लाखों रुपए खर्च कर मरम्मत काम किया गया है। और जैसे ही लगातार बारिश हुई तो उसी दौरान सड़क की हालत फिर से जस का तस हो गया है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा सड़कों की हालातें के बारे में संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारीयों को बताने पर उक्त सड़क अलग-अलग तरह की बातें बनाकर बहाना बताई जाती हैं।इन सड़कों की हालातों को देखते हुए ग्रामीण जनता , व्यापारी , विद्यार्थी व अन्य लोग भी कई दिनों से सड़क मरम्मत के लिए बताया गया था, लेकिन संबंधित विभाग ने कार्य को लीपापोती कर दिए जाने की वजह से उबड़-खाबड़ गढ्ढा फिर से बन गया है।लेकिन उक्त विभाग सुनते व जानते हुए भी अनदेखा किया जा रहा है। लगता है विभाग किसी आवाजाही राहगीरों को आवागमन करने के दौरान किसी बड़े दुर्घटना हो इसकी इंतजार कर रही हैं।तब जाकर वह कुर्सी पर खामोश बैठी हुई हैं। अभी की स्थिति में दिनों-दिन वाहनें आपस में टक्करा कर बड़ी- बड़ी दुर्घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। नदी पार गांव की सड़कें है।17 पंचायत, 36 गांवो के मुख्य सड़कों की हालातें बद्तर से बद्तर हो गई है। अपनी नजरों से जहां भी देखोगे वहां की मुख्य सड़कें उबड़-खाबड़ और गढ्ढों में तब्दील हो गई है। अभी कुछ महिनों में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा डामरीकरण सड़क मार्ग में जर्जर सड़कों पर मरम्मत कार्य करवाया गया था, लेकिन जैसे ही लगातार बारिश हुई, तो उसी दौरान डामरीकरण सड़क मार्ग में मरम्मत कार्य की हालातें बिगड़ गई, अर्थात आगे की भांति ही जस-का-तस हो गया है। शासन-प्रशासन द्वारा लाखों रुपए स्वीकृत दी गई थी, जिसमें गुणवत्ता युक्त मटेरियल नहीं डाला गया था। इसी लिए आज इन सड़कों की हालातें बद्तर से बद्तर हालात में उतर आयी है।बेलाटनाला से दिवान मुड़ा सड़क मार्ग में आवाजाही राहगीर लोग वाहन चलाते चलाते पहिया गढ्ढे में जा कर फस जाने से लोग नीचे गिर कर चौटिल हो रहे हैं। इस तरह से और कितना दिन सड़क पर जान जोखिम में डालकर प्रतिदिन आवागमन करना पड़ेगा।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है