राजधानी से जनता तक/ योगेन्द्र राठौर

बरेली।राजश्री मेडिकल कॉलेज, बरेली में न्यूज़ कवरेज करने पहुँचे एक पत्रकार को कथित रूप से कॉलेज प्रबंधन/स्टाफ द्वारा धमकाए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। पत्रकार कॉलेज से जुड़ी जनहित से संबंधित जानकारी की कवरेज कर रहे थे, इसी दौरान उन्हें डराने-धमकाने का प्रयास किया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रिपोर्टर जब सवाल पूछ रहे थे और वीडियो कवरेज कर रहे थे, तभी कॉलेज परिसर में मौजूद कुछ लोगों ने रिपोर्टिंग रोकने का दबाव बनाया। इतना ही नहीं, रिपोर्टर को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी गई। यह पूरी घटना पत्रकारिता की स्वतंत्रता पर सीधा हमला मानी जा रही है।
पत्रकार का कहना है कि वे अपने संवैधानिक अधिकार के तहत जनहित में सवाल उठा रहे थे, लेकिन इसके बजाय उन्हें डराने का प्रयास किया गया। यह घटना न केवल पत्रकार की सुरक्षा पर सवाल खड़े करती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि सच्चाई सामने लाने वालों को किस तरह दबाने की कोशिश की जाती है।
इस मामले को लेकर पत्रकार संगठनों में रोष है। पत्रकारों ने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन से मांग की है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और रिपोर्टर को सुरक्षा प्रदान की जाए।
वहीं, इस पूरे प्रकरण पर अभी तक राजश्री मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
प्रशासन की चुप्पी और कार्रवाई का इंतजार
अब देखना होगा कि जिला प्रशासन और पुलिस इस मामले में कितनी गंभीरता दिखाते हैं। पत्रकारों ने चेतावनी दी है कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




