चन्द्रदीप यादव/राजधानी से जनता तक/कुसमी, बलरामपुर

बलरामपुर :- बलरामपुर जिले में सक्रिय मुख्य आरोपी फरार था जीसको सिटी कोतवाली बलरामपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद रोजुद्दीन अंसारी उर्फ रोज मुहम्मद पिता उस्मान अंसारी उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम मानपुर थाना रंका जिला गढ़वा झारखंड
गौ वंशीय पशुओं की तस्करी पर थाना बलरामपुर की लगातार कार्यवाही, घटना के फरार मुख्य आरोपी को किया गया गिरफ्तार।
आरोपी मानपुर थाना रंका जिला गढ़वा झारखंड का है निवासी, गिरफ्तार आरोपी पिछले कई वर्षों से पशु तस्करी के कार्य में है संलिप्त
आरोपी के विरुद्ध पूर्व से अन्य मामलो में भी जारी है स्थायी वारंट, घटना में संलिप्तत कुल 06 आरोपियों की पूर्व में हो चुकी है गिरफ्तारी।
थाना सिटी कोतवाली बलरामपुर
जिला बलरामपुर रामानुजगंज का मामला
दिनांक 17/07/2025 को प्रातः ज़रिए मोबाइल फ़ोन के सूचना प्राप्त हुई थी कि सेमरसोत जंगल में नेशनल हाइवे मुख्य मार्ग में मवेशियों से भरी हुई पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गई है एवं वाहन चालक मौके से फरार हो गया है। प्राप्त सूचना की तस्दीकी एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु घटनास्थल में पहुंचने पर पाया गया कि पिकअप वाहन क्रमांक JH07 M8499 दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क में पलटी हुई थी वाहन में कुल 06 रास भैंस क्रूरता पूर्वक ठूस ठूस कर भरा गया था जिसमें से 01 रास भैंस की मौके पर मृत्यु हो चुकी थी। घटना पर थाना बलरामपुर में अपराध क्रमांक 101/2025 धारा 4,6,10 पशु परिरक्षण अधिनियम, 11(1)(घ) पशु क्रूरता अधिनियम पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। अपराध पंजीबद्ध होने के उपरांत वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार प्रकरण में संलिप्त आरोपीगणों की पतातलाश प्रारम्भ किया गया। आरोपी पतातालाश के दौरान अब तक पूर्व में घटना में संलिप्तत 06 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। घटना के अन्य फरार आरोपियों की लगातार पतासाजी की जा रही थी। पतासाजी के दौरान घटना के मुख्य आरोपी रोजुद्दीन अंसारी पिता उस्मान अंसारी निवासी ग्राम मानपुर जिला गढ़वा झारखंड जिसके द्वारा बतौली जिला सरगुजा क्षेत्र से गौ वंशीय पशुओं को खरीदकर पिकअप वाहन में क्रूरता पूर्वक भरकर झारखंड स्थित बुचड़ख़ाना ले जाया जाता है को लगातार प्रयास से दिनांक 08/12/2025 को बतौली जिला सरगुजा से घेराबंदी कर पकड़ा गया। उक्त आरोपी बतौली क्षेत्र में पुनः गौवंशीय पशुओं की खरीदी करने हेतु क्षेत्र में घूमते हुए पाया गया। आरोपी रोजुद्दीन अंसारी का थाना बलरामपुर के अन्य पशु तस्करी संबंधी अपराध में भी पूर्व से फरार था। प्रकरण में आवश्यक विवेचना कार्यवाही उपरांत आज दिनांक 09/12/2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी बलरामपुर के समक्ष पेश की जा रही है जहाँ से न्यायिक रिमांड प्राप्त कर जेल दाखिल कर दी जायेगी।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक भापेन्द्र साहू, उप निरीक्षक किरणेश्वर प्रताप सिंह, प्रधान आरक्षक शिपक शर्मा, प्रधान आरक्षक शैलेंद्र तिवारी, आरक्षक सूरज मरावी, आरक्षक हरिशंकर यादव, आरक्षक महेंद्र गुप्ता, आरक्षक कवींद्र राय की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




