ब्यूरो:- भरत विहान दुर्गम

डॉ. वरुण ताम्रकार और मोहित भंजदेव के नेतृत्व में सांस्कृतिक यात्रा
राजधानी रायपुर से बस्तर की ओर पर्यटन को बढ़ावा देने और क्षेत्र की प्राकृतिक-सांस्कृतिक धरोहर को एक्सप्लोर करने के लिए थर्टी 6 आरसी राइडिंग क्लब और बीबीसी राइडर्स बस्तर का संयुक्त बाइकिंग काफिला पहुँचा। इस यात्रा का नेतृत्व थर्टी 6 आरसी के फाउंडर डॉ. वरुण ताम्रकार और बीबीसी राइडर्स के फाउंडर मोहित भंजदेव ने किया। कुल 70 से अधिक बाइकर्स इस रोमांचक यात्रा में शामिल हुए।
13 सितम्बर को रायपुर से रवाना होकर यह टीम सीधे मुचनार पहुँची, जहाँ स्थानीय लोगों ने बस्तर की पारंपरिक और सांस्कृतिक विधि से राइडर्स का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक चैतराम अटामि ने भी राइडर्स से मुलाकात कर उनका अभिनंदन किया और यात्रा के उद्देश्य की सराहना की।
14 सितम्बर की सुबह राइडर्स ने सातधार का प्राकृतिक सौंदर्य निहारा और उसके बाद ऐतिहासिक दंतेश्वरी मंदिर पहुँचकर माँ दंतेश्वरी के दर्शन किए। यहाँ राइडर्स ने जिला कलेक्टर और सीईओ से भी सौहार्द मुलाकात की। दर्शन और मुलाकात के बाद बाइकर्स का काफिला बचेली की ओर रवाना हुआ, जहाँ उन्होंने आकाश नगर जाकर वहाँ की भौगोलिक और सामाजिक स्थिति को समझा।
15 सितम्बर को राइडर्स की टीम ने बस्तर के प्रमुख जलप्रपातों का रुख किया। पहले उन्होंने प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर फुल्फाड़ झरना और मेहन्द्री जलप्रपात का आनंद लिया, उसके बाद विश्व प्रसिद्ध चित्रकूट जलप्रपात पहुँचे। यहाँ राइडर्स ने रात्रि विश्राम किया। इस दौरान सभी बाइकर्स ने अपने अनुभव साझा किए और यात्रा के यादगार पलों को संजोया।
अगले दिन, पूरे उत्साह और नई ऊर्जा के साथ राइडर्स का यह दल राजधानी रायपुर के लिए रवाना हुआ।
डॉ. वरुण ताम्रकार और मोहित भंजदेव ने संयुक्त रूप से बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य न सिर्फ रोड सेफ्टी और राइडिंग कल्चर को बढ़ावा देना है, बल्कि बस्तर के प्राकृतिक और ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों को राज्य और देशभर के सामने लाना भी है।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है