बस स्टेण्ड कसडोल मे प्रगतिशील सतनामी समाज द्वारा मनाया गया सविधान दिवस

राजधानी से जनता तक । जिला ब्यूरो जीतेन्द्र पाण्डेय ।बस स्टैंड कसडोल में प्रगतिशील सतनामी समाज कल्याण कर्मचारी संघ कसडोल द्वारा 26 नवम्बर को 75 वां सविधान दिवस मनाया गया। इस पावनअवसर पर जनजाति समाज के गौरव देहदान करने वाले कंवर समाज लवन राज नारायणपुर धाम के न्यायप्रमुख सियान श्री थानसिंह पैकरा साथ में केंद्रीय कार्यकारिणी श्री मोती सिंह पैकरा ,श्री सुरेश कुमार पैकरा केंद्रीय कोषाध्यक्ष इंजीनियर एसडीओ और सम्माननीय धनेश्वर साय जी वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी, ब्लॉक कसडोल सभी सम्माननीयों का प्रशस्तिपत्र ,श्रीफल, प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित‌किया गया इस अवसर पर ,श्री अरविंद कुमार ध्रुव विकासखंड शिक्षा अधिकारी कसडोल श्री जय लाल पैकरा जी ब्लॉक सचिव अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक संघ श्री नंदकुमार पैकरा जी केंद्रीय अध्यक्ष कर्मचारी विभाग,श्री फिरतराम पैकरा व्याख्याता ,गौकरण सिंह पैकरा जिला कार्यकारिणी सर्व आदिवासी समाज एवम अंचल के सभी वर्ग से गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com