बाइक चोर गिरोह थाना मोहगांव पुलिस की गिरफ्त में

बाइक चोर गिरोह थाना मोहगांव पुलिस की गिरफ्त में

 

KCG पुलिस की सक्रियता से बिलासपुर जिले के शातिर बाईक चोर गिरोह चोरी की बाईक के साथ गिरफ्तार थाना मोहगांव पुलिस की सख्त कार्यवाही की बड़ी भूमिका रही है।

 

संवाददाता /गंगाराम पटेल

 

खैरागढ़ ! मध्य प्रदेश के खैरागढ़ जिले में हुए एक महत्वपूर्ण घटना के तहत, मोहगांव क्षेत्र में अवैध गतिविधियों के मामले में दो आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले के पीछे थाना मोहगांव पुलिस की सख्त कार्यवाही की बड़ी भूमिका रही है।

मामले का संक्षिप्त विवरण:

इस मामले में जिले के पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को संपत्ति संबंधी अपराधों और अन्य आपराधिक गतिविधियों पर धरपकड़ और प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे।

चोरी की मोटर सायकलों के संदर्भ में:

थाना मोहगांव पुलिस ने मोहगांव क्षेत्र के ग्राम मगरकुण्ड के आसपास 02 व्यक्तियों की चोरी की मोटर सायकल में घुमने की सूचना प्राप्त की।

पुलिस की कार्यवाही:

इस सूचना के आधार पर, थाना मोहगांव पुलिस ने त्वरितत:

एक टीम को मगरकुण्ड रवाना किया।

यहां पर, 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, जिनका नाम अनुराग गढेवाल और धनराज गढेवाल है।

आरोपीयों की पहचान:

गिरफ्तारी के बाद, दोनो आरोपीयों ने चोरी की मोटर सायकल को बेचने की फिराक में होने का स्वीकार किया।

आरोपीयों की पहचान:

अनुराग: उम्र 19 वर्ष, साकिन पेन्ड्रीडीह थाना हिर्री, जिला – बिलासपुर (छ.ग.)

धनराज: उम्र 20 वर्ष, साकिन लोखण्डी थाना सकरी, जिला बिलासपुर (छ.ग.)

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  

टॉप स्टोरीज