सक्ती। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों बारिश का कहर लगातार जारी है, जिससे आमजन जीवन काफी प्रभावित हो रहा है। जहां एक ओर तेज बारिश के कारण रास्तों में कीचड़ और जलभराव की समस्या बनी हुई है, वहीं दूसरी ओर बार-बार बिजली गुल हो जाने से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गांवों में बारिश के साथ-साथ बिजली कटौती अब एक आम समस्या बन चुकी है। कभी-कभी तो घंटों तक बिजली नहीं रहती, जिससे न सिर्फ घरों में अंधेरा छा जाता है, बल्कि मोबाइल चार्ज, पंखा-कूलर, पीने का पानी भरना जैसे जरूरी काम भी ठप हो जाते हैं। खेतों में लगे मोटर पंप भी बिजली नहीं होने के कारण बंद पड़े हैं, जिससे किसानों की खेती पर भी असर पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के समय जब सबसे अधिक बिजली की जरूरत होती है, तब ही सबसे ज्यादा कटौती की जाती है। खराब ट्रांसफॉर्मर, जर्जर लाइनें और देखरेख की कमी जैसे कारणों से समस्या और भी गंभीर हो जाती है।






