राजधानी से जनता तक कोरबा| बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत संदिग्ध अवस्था में एक महिला की लाश मिली है, ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची बालको पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल हेतु रवाना किया हैं। बताया जा रहा हैं महिला 14 अक्टुबर से घर से लापता थीं जिसकी तलाश परिजन कर रहे थे।

मृतिका की पहचान तीज बाई उरांव (50) पति जवाहर लाल उरांव निवासी नगरदा के रूप में हुई है, गुरुवार को देर शाम रुकबहरी में झाड़ियों के बीच तीज बाई का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा हुआ मिला है, ग्रामीणों की नजर पड़ते ही इसकी सूचना लोगों ने बालको पुलिस को दी , सूचना मिलते ही प्र आ राज नारायण सिंह, आर हरीश मरावी,आर अनिल साहू, आर गजेन्द्र रजवाड़े एवं संतोष साहू नगर सेना मौके पर पहुंचे एवं शव को जिला अस्पताल भेजा गया है, पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए शव को तत्काल रवाना करने हेतु वाहन के इंतजाम कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजवाया। बहरहाल मौत के असल कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com