राजधानी से जनता तक कोरबा

सेक्टर 4, बालको नगर में युवा दुर्गा पूजा उत्सव समिति के तत्वावधान में 20 अक्टूबर को रात्रि 7:30 बजे से भव्य मां भगवती जागरण का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में अंचल के मशहूर गायक बसंत वैष्णव, अचला वैष्णव, और अजय शर्मा अपनी मंडली के साथ शानदार भक्ति गीतों की प्रस्तुति देंगे। जागरण कार्यक्रम का उद्देश्य नगरवासियों के लिए एक भक्तिमय और सांस्कृतिक अनुभव प्रदान करना है, जहाँ लोग मां दुर्गा के भजनों और जागरण से आध्यात्मिक ऊर्जा प्राप्त कर सकेंगे। आयोजक मंडल ने नगर के सभी निवासियों को इस आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लेने का अनुरोध किया है, ताकि इस धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके। आयोजन के प्रति उत्साह और श्रद्धा को देखते हुए यह सुनिश्चित किया गया है कि कार्यक्रम को प्रभावी और यादगार बनाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आयोजकों ने कहा है कि यह अवसर न केवल भक्ति के रंग में रंगने का होगा, बल्कि पूरे नगर को एक साथ जोड़ने का भी।
 
				Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है
 
				 
															




