राजधानी से जनता तक|कोरबा| बालको में अतिक्रमण हटाने पहुंची निगम की टिम के साथ स्थानीय व्यापारियों ने जमकर बवाल किया, जिसके बाद मौके पर पहुंची कोरबा महापौर से बातचीत के बाद निगम की टिम बिना अतिक्रमण हटाए ही वापस लौट गई. पर इन सब में लोगों के मन में यह सवाल उठने लगा कि आखिर निगम की कार्यवाही को महापौर ने ही क्यों रुकवाया..?

बुधवार को सुबह 11 बजे के क़रीब नगर निगम की टीम बालकों परसाभाटा चौक के इर्द गिर्द लगे दुकानों को हटाने के लिए पहुंची हुई थीं, जैसे ही निगम की टिम ने एक- दो दुकानों को हटाना प्रारंभ किया स्थानीय व्यापारियों की भीड़ लगने लगीं. इस दौरान निगम और व्यापारियों के बीच बवाल भी देखने को मिला।
मौके पर पहुंची महापौर : महापौर संजू देवी राजपूत को शिकायत मिली कि व्यापारियों के दुकानों को हटाया जा रहा हैं. जिसके कुछ देर बाद मौके पर महापौर संजू देवी राजपूत अपने कार में पहुंची और स्थानीय लोगों से बात करने लगी , जिसके बाद निगम की टिम दल बल के साथ वापस लौट गई।
महापौर ने बालको पर फोड़ा ठीकरा: महापौर संजू देवी राजपूत मौके पर पहुंची जिसके बाद वह मीडिया से यह कहते हुए नज़र आई कि बालकों कंपनी द्वारा मनमानी की जा रही है छत्तीसगढ़ के निवासी वर्षों से व्यापार कर रहे है उनके पेट पर लात मारने का काम करेंगे तो मैं बर्दाश्त नहीं करूंगी.!
“बालको कंपनी मनमानी कर रही है यहां के छोटे मोटे व्यापारी हैं उनको हटाया जा रहा हैं, कंपनी चलाना है चलाइए. छत्तीसगढ़ के व्यापारी रोजी रोटी कर काम कर रहे उनके पेट पर लात मारिएगा तो मैं बर्दाश्त नहीं करूंगी – महापौर संजू देवी राजपूत, नगर पालिक निगम कोरबा“
परसाभाटा में अतिक्रमण की बनी हुई है परेशानी: बालको का परसाभाटा बाजार चौक में चारों तरफ छोटे बड़े दुकानें लगी हुई है जिससे सड़कों की चौड़ाई कम हो गई है, बड़े एवं भारी वाहनों का दबाव दिन भर बना रहता हैं,आए दिन इस मार्ग में दुर्घटनाएं होती रहती है बाजार के दिनों में स्थिति और भी गंभीर बनी रहती है. आजाद चौक गुमनाम हो चुका है जिसे अतिक्रमण ने जकड़ रखा है।
जनता पूछ रही सीधे सवाल…?
1. निगम के कार्यवाही आखिर महापौर ने क्यों रुकवाया..?
2. जब कार्यवाही निगम की टिम कर रही थीं तो महापौर ने बालकों को क्यों ठहराया जिम्मेदार..?
3. क्या निगम के अधिकारियों और महापौर में तालमेल की है कमी..?
4. अगर कार्यवाही बालकों करवा रही थीं तो निगम क्यों हटा रही थी दुकानें..?

Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com