राजधानी से जनता तक|कोरबा| बालको क्षेत्र में बालको (भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड) प्रबंधन द्वारा दुकानों को खाली कराने के लिए दिए जा रहे नोटिसों से स्थानीय दुकानदारों में भारी आक्रोश और चिंता का माहौल है। सेक्टर एमटीआई हॉस्टल के सामने सेक्टर-07, सेक्टर-04 एवं सेक्टर-03 में स्थित दुकानों को लेकर प्रबंधन द्वारा बार-बार नोटिस जारी किए जा रहे हैं।


दुकानदारों का कहना है कि वे पिछले 40 वर्षों से इन्हीं स्थानों पर छोटी-छोटी दुकानें लगाकर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे हैं। इतने लंबे समय से व्यवसाय संचालन के बावजूद अब अचानक दुकान खाली करने के आदेश दिए जा रहे हैं। दुकानदारों का यह भी कहना है कि बालको प्रबंधन द्वारा उनसे दुकान का टैक्स भी वसूला गया है, इसके बावजूद दुकानें तोड़ने की कार्रवाई की जा रही है।

पीड़ित दुकानदारों ने आशंका जताई है कि यदि दुकानें तोड़ी गईं, तो वे पूरी तरह बेरोजगार हो जाएंगे और उनके परिवार के सामने जीवन यापन का गंभीर संकट खड़ा हो जाएगा। इस संबंध में दुकानदारों ने प्रशासन से मांग की है कि यदि दुकानें खाली कराई जाती हैं, तो वैकल्पिक स्थान उपलब्ध कराया जाए, ताकि वे अपना व्यवसाय जारी रख सकें।
दुकानदारों ने प्रशासन से मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की है, जिससे वर्षों से मेहनत कर रहे परिवारों की आजीविका सुरक्षित रह सके।
Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com




