राजधानी से जनता तक कोरबा।नगर निगम कोरबा में विपक्ष नेता कृपाराम साहू के नेतृत्व में पार्षदों के एक प्रतिनिधि मंडल ने नगर एवं ग्राम निवेश विभाग के उप संचालक को ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मंडल ने भारत एल्युमिनियम कंपनी (बालको) को सेक्टर-6 में बहुमंजिला भवन निर्माण के लिए दी गई अनुमति को तत्काल निरस्त करने की मांग की है।

ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि भवन निर्माण की स्वीकृति नियमों के विरुद्ध ऑफलाइन माध्यम से दी गई, जबकि विभाग की सभी स्वीकृतियाँ ऑनलाइन प्रणाली से ही दी जानी चाहिए। पार्षदों ने इस प्रक्रिया को भ्रष्टाचार और अनियमितता का संकेत बताया।
इसके साथ ही यह भी कहा गया कि पर्यावरण एवं वन विभाग का एनओसी (NOC) स्वीकृति प्रक्रिया में शामिल नहीं है, जो कि एक गंभीर चूक है। इसके बावजूद बालको प्रबंधन ने अवैधानिक रूप से निर्माण कार्य, जैसे अहाता निर्माण आदि शुरू कर दिए हैं।
नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहू ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने अनुमति को निरस्त नहीं किया, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
ज्ञापन पर पार्षद गीता गभेल, नारायण कुर्रे, नारायण लाल कुर्रे और मुकेश कुमार राठौर के हस्ताक्षर हैं। प्रतिनिधि मंडल ने मांग की है कि पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच की जाए और उन अधिकारियों-कर्मचारियों पर कठोर कार्रवाई हो, जिन्होंने ऑफलाइन प्रक्रिया के माध्यम से लेआउट स्वीकृत किया।
 
				Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com
 
				 
															




