बालको सेक्टर 5 में अतिक्रमण को लेकर पुनः हुआ बवाल, जमीन घेरने बड़ी संख्या में पहुंचे लोग

कोरबा बाल्को डेली मार्केट क्षेत्र के बाद अब सेक्टर 5 में भी अतिक्रमण का मामला गर्मा गया है। गुरुवार को बालको सेक्टर 5 स्कूल के पास खाली जमीन पर बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंचीं और वहां बांस-बल्ली गाड़कर कब्जा करने लगीं। सूचना मिलते ही बालको प्रशासन हरकत में आया और मौके पर भारी संख्या में सुरक्षाकर्मी एवं अधिकारी पहुंच गए। जब प्रशासन ने लोगों को कब्जा करने से रोका, तो विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते माहौल तनावपूर्ण हो गया, जिसके बाद पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अतिक्रमण करने पहुंचे लोग आपस में ही जमीन के हिस्से को लेकर झगड़ने लगे। विवाद इस बात पर होने लगा कि कौन कितनी जमीन घेर सकता है। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों और अधिकारियों ने स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया।अधिकारियों का कहना है कि यह जमीन सरकारी संपत्ति है और इस पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं, अतिक्रमण करने वाले लोगों का तर्क है कि दुकानें खोलने उन्हें जमीन चाहिए । पुलिस प्रशासन ने स्थिति को देखते हुए 112 टीम को बुलाया और मौके पर शांति व्यवस्था कायम कीहै। अब जिला प्रशासन को अवैध कब्जे सख्त कार्यवाही करने की जरूरत है कब्जाधारी अपनी गैंग बनाकर खाली पड़ी जमीन पर टूट पड़े है।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है