बिन्द्रानवागढ़ के देवभोग क्षेत्र में सांसद प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी ग्रामीण जनताओं से भेट मुलाकात कर विजई बनाने मांगी आशीर्वाद 

राजधानी से जनता तक । चरण सिंह क्षेत्रपाल । गरियाबंद – 19 अप्रैल दिन शुक्रवार को तेल नदी पार छत्तीस गांवों में महासमुंद लोकसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी 36 गांवों के ग्रामीण जनताओं से भेट मुलाकात करने पहुंची। जहां नदी पार गांव के समस्त ग्रामवासियों ने बड़े हर्ष के साथ चौधरी दीदी को पुष्प माला हार पहनाकर बाजे गाजे के स्वागत सत्कार किया गया। इस बीच जिला व मण्डलों के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने सांसद प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी जी को 36 गांवों के हर किसानों, बुजुर्गो व युवाओं से भेंट मुलाकात करवा कर भाजपा को वोट देने साथ में अपील किया गया। गांवों – गांवों में भेट मुलाकात के दौरान उपस्थित समस्त ग्रामवासियों को केंद्र व प्रदेश सरकार कि सभी योजनाओं को ग्रामीण क्षेत्रों में लागू कर हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है।

तथा योजनाओं से सभी लाभार्थियों से भेंट मुलाकातें कर पुनः मोदी सरकार को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनायें जाने हेतु कमल छाप पर बटन दबाकर भारी मतों से विजई बनाने सबसे विनती कि जा रही है।तेल नदी पार छत्तीस गांवों में रूप कुमारी चौधरी जी को देखने सबसे अधिक संख्या में ग्रामीण महिलाएं, बुजुर्ग व युवाओं का भीड़ अधिक उमड़ी हुई थी। महिलाएं पुरुष की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा चुनाव को लेकर काफी उत्साहित है। चुकी मोदी सरकार कि गारंटी के तहत प्रदेश सरकार विष्णु देव साय जी ने प्रदेश की 70 लाख विवाहित महिलाओं के बैंक खाते में महतारी वंदन योजना का राशि पहली व दूसरे किश्त जमा कर दिया गया है। अभी मोदी जी का संकल्प है कि भारत में लखपति दीदी बनाने कि योजना चल रही है। इस योजना में बन वन बंधु परिषद् की महिलाओं को जोड़ा गया है। केन्द्र व राज्य सरकार कि योजनाएं जो ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित हो रही है ।उन सभी योजनाओं में लाभान्वित हितग्राही 

प्रधानमंत्री आवास , प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना ,महतारी वंदन योजना व अन्य सभी योजनाओं से ग्रामीण जनताएं अधिक रूबरू हुए हैं। जैसे ही 36 गांवों के आम नागरिकों से डोर टू डोर सम्पर्क यात्रा निकाली गई तो ऐसा महसूस हो रहा था, कि नारी शक्तियां जागृत हो उठी है और नारी शक्ति को सहयोग प्रदान कर एक मजबूत व सशक्त नारी की दिशा बदलने में संगठित हो रही है। ओर जब रूप कुमारी चौहान दीदी ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब मजदूर व अन्य सभी लोगों से भेंट मुलाकात हुई तो सभी ग्रामीण महिलाएं नरेन्द्र मोदी ज़िंदाबाद, रूप कुमारी चौहान दीदी जिंदाबाद के नारों से गांव कि गली गली में जय जय कार के नारे से गूंजती रही है। माहौल तो ऐसा बना हुआ था कि रूपकुमारी दीदी नहीं मोदी जी स्वयं गांव में पधारे हुए है जैसा वातावरण बना हुआ था। रूप कुमारी दीदी 36 गांवों के किसानों, बुजुर्गो, युवतियों,व युवाओं से अपील करती हुई बताई कि 26 अप्रैल को लोकतंत्र का महापर्व है, इस पर्व में अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्र में उपस्थित हो कर 3 नम्बर पर कमल छाप पर बटन दबाकर वोट दे कर भारी मतों से मुझे विजई बनावें। मैं आप सबका आभारी रहूंगी। तत् पश्चात सभा को समापन किया गया ‌। इस मौके पर मण्डलों व जिला के पदाधिकारी व कार्यकर्ता में से प्रमुख रूप से जनपद पंचायत अध्यक्ष नेहा सिंघल, सीताराम यादव भाजपा मण्डल झाखरपारा, चमार सिंह पात्र जिला मंत्री भाजपा, असलमन मेमन देवभोग जनपद पंचायत सदस्य, शोभा चंद पात्र जिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष, महेंद्र निधी महामंत्री, भगवानों बेहेरा भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता, शीतला पाण्डेय जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष,योगनीता मांझी अजजा महिला मोर्चा उपाध्यक्ष,नरेश पात्र, दया राम यादव भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता, जगबंधु पात्र वरिष्ठ कार्यकर्ता, गणेश लाल हंसराज,व अन्य सभी पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  

टॉप स्टोरीज