राजधानी से जनता तक / योगेन्द्र राठौर

रायपुर। बिलासपुर–नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (12441/12442) को प्रतिदिन संचालित करने की मांग को लेकर संसद भवन में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से औपचारिक भेंट की गई। इस दौरान छत्तीसगढ़ की महत्वपूर्ण रेल आवश्यकताओं पर विस्तृत चर्चा हुई।
बैठक में राजधानी एक्सप्रेस की फ्रीक्वेंसी को सप्ताह में दो बार से बढ़ाकर दैनिक करने का आग्रह रखा गया। मांग में कहा गया कि ट्रेन के प्रतिदिन संचालित होने से छत्तीसगढ़ से राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश की कनेक्टिविटी मजबूत होगी। साथ ही यात्रियों को यात्रा समय की बचत और बेहतर सुविधा मिलेगी।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस प्रस्ताव पर सकारात्मक सहमति जताई और ट्रेन की फ्रीक्वेंसी जल्द बढ़ाने का आश्वासन दिया। यह कदम छत्तीसगढ़ के हित में यात्रा और परिवहन सुविधाओं को नई गति देने वाला माना जा रहा है।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




